भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लोगों से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की है। ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो मैसेज के जरिए दिग्गज क्रिकेटर कोहली ने कहा कि “यह हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और मैं उम्मीद करता हूं कि हर कोई इस अवसर का इस्तेमाल समाज में बदलाव लाने के लिए करेगा, ताकि यह देश उस मुकाम तक पहुंच सके जहां इसे होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी शुरुआत कभी भी की जा सकती है। इसका कोई समय नहीं होता।

गुरुवार को भारत में 68वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। विराट कोहली ने सबसे पहले अपने फॉलोअर्स को तिरंगे की एक तस्वीर के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं। हमारा तिरंगा हमेशा लहराता रहे, जय हिंद।” इसके बाद उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया।

कोहली ने फहराया झंडा:

गणतंत्र दिवस के मौके पर विराट कोहली ने टीम इंडिया और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सदस्यों के साथ होटल में झंडा फहराया और राष्ट्रगान भी गाया। यूपीसीए के निदेशक एस के अग्रवाल ने बताया कि सुबह होटल प्रबंधन ने होटल की दसवीं मंजिल पर स्विमिंग पूल के किनारे ध्वजारोहण का इंतजाम किया था। सुबह दस बजे कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यूपीसीए के अधिकारियों के साथ दसवीं मंजिल पर पहुंचे। कोहली ने झंडे की डोरी खींचकर झंडा फहराया और सभी ने राष्ट्रगान गाया।

बता दें कि गुरुवार को भारत और इग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच होना है। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। इग्लैंड के खिलाफ हुई वन-डे और टेस्ट सीरीज भारत पहले ही अपने नाम कर चुकी है। अब भारत तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा।