भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज है और उनका शानदार क्रिकेटर करियर रहा है। टेस्ट मैच की बात करें या फिर वनडे की उमेश हमेशा टीम के लिए एक मजबूत गेंदबाज साबित हुए हैं। उमेश पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने विदर्भ से भारतीय टीम के खेलना शुरु किया था। उमेश यादव में वह क्षमता है कि वे अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को धराशायी कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फील्ड में इस खिलाड़ी को किसने क्लीन बोल्ड कर दिया था। क्या आप उमेश याद की निजी जिंदगी और लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ हसीन पलों को बताने जा रहे हैं जो कि बहुत ही शानदार और दिलचस्प हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान ऑडियन्स में बैठी एक लड़की के हाथों उमेश अपना दिल हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने उसी से शादी भी की। आरवीसीवी के अनुसार उमेश की बीवी का नाम तान्या है। तान्या से उमेश की पहली मुलाकात आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। तान्या अपने एक दोस्त के साथ स्टेडियम में मैच देखने के लिए आई थीं, जो कि उमेश और तान्या का कॉमन फ्रेंड था। अपने दोस्त के कारण तान्या को उमेश से मिलने का मौका मिला। इसके बाद उमेश और तान्या अच्छे दोस्त बन गए और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
तान्या ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि साल 2012 में उमेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और उन्होंने बिना किसी देरी के उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इस इंटरव्यू के दौरान तान्या ने उमेश की बहुत तारीख की और कहा कि वे बहुत ही सीधे इंसान है, वे जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। बता दें कि तान्या और उमेश ने साल 2013 में शादी कर ली थी जिसके बाद यह कपल बहुत ही खुशी से अपना जीवन जी रहा है।
