500, 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले को केंद्र सरकार काले धन के खिलाफ लड़ाई में अहम कदम बता रही है। बुधवार को सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं की तरफ से #IndiaDefeatsBlackMoney का प्रयोग कर यह बताने की कोशिश हुई कि कैसे नोटबंदी से काले धन पर लगाम लगी है। देखते-देखते यह हैशटैग टॉप पर ट्रेंड करने लगा। दोपहर 2 बजे, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसी हैशटैग के साथ ट्वीट किया। पीएम ने देशवासियों को धन्‍यवाद देते हुए लिखा कि ”काले धन, आतंकवाद और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जारी यज्ञ में पूरे दिल से हिस्‍सा लेने के लिए मैं भारत के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। सरकार के फैसले में किसानों, व्‍याप‍ारियों, मजदूरों के लिए कई फायदें हैं, जो कि हमारे देश की अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ की हड्डी हैं। ”मैंने हमेशा कहा है कि सरकार द्वारा उठाया गया कदम कुछ दिनों के लिए थोड़ी सी असुविधा लेकर जरूर आएगा, मगर लंबे समय में इससे फायदा होगा। भ्रष्‍टाचार और काले धन की वजह से ग्रामीण भारत का विकास और समृद्धि अब नहीं रुकेगी, हमारे गांवों में उनका हक जरूर मिलेगा।”

मोदी ने कैशलेस सोसाइटी की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील करते हुए ट्वीट किया, ”हमारे पास कैशलेस पेमेंट अपनाने का ऐतिहासिक मौका है। हम लेटेस्‍ट तकनीक को आ‍र्थ‍िक लेन-देन से जोड़ सकते हैं।मेरे नौजवान मित्रों, आप बदलाव के दूत हैं जो कि भारत को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बनाएंगे और यह स‍ुनिश्चित करेंगे कि नकदी रहित लेन-देन बढ़े। हम साथ में मिलकर #IndiaDefeatsBlackMoney (भारत काले धन को हरा रहा है) सुनिश्चित करना चाहिए। इससे गरीबों, नियो मिडल क्‍लास, मिडल क्‍लास और आने वाली पीढ़‍ियों को फायदा होगा।”

इस हैशटैग का प्रयोग कर ट्विटर पर कई यूजर्स ने सरकार के फैसले की तारीफ की है। कुछ यूजर्स ने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए इसी हैशटैग का इस्‍तेमाल किया। छोटे दुकानदारों के प्‍वाइंट ऑफ सेल (पीओस) मशीनों तथा ई-वॉलेट्स के जरिए भुगतान की सुविधा देने की पहल का भी स्‍वागत किया जा रहा है।

https://twitter.com/bailbuddhi/status/806786698847789056

https://twitter.com/abhishekvhp23/status/806686108549574656

हालांकि एक तब‍का इसे प्रॉपेगेंडा करार देकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है। कुछ यूजर्स ने कहा है कि इस कदम से जितनी सफलता की उम्‍मीद लगाई गई थी, उतनी नहीं मिली।

https://twitter.com/sankymetta/status/806800844700012544