भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 75 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में चौथे दिन, ऑस्‍ट्रेलिया को चौथी पारी में 188 रनों का टारगेट मिला था, मगर पूरी टीम 112 रनों पर ही आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने चौथी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। उनके अलावा उमेश यादव को दो और जडेजा-शर्मा को एक-एक विकेट मिला। भारत ने पहली पारी में 189 रन और दूसरी पारी में 274 रनों का स्‍कोर बनाया था। ऑस्‍ट्र‍ेलियाई टीम ने पहली पारी में 276 रन बनाए, हालांकि चौथी पारी में उसके बल्‍लेबाज भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। केएल राहुल को दोनों पारियों में शानदार बल्‍लेबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में भारत ने दूसरी पारी में अपेक्षाकृत बेहतर बल्‍लेबाजी की। हालांकि बेहतर शुरुआत के बावजूद अचानक पारी लड़खड़ा जाने की आदत से टीम को पार पाना होगा। दूसरी पारी में भारत ने एक समय 4 विकेट पर 238 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद अगले आठ रन में चार विकेट गंवा दिए। इसके चलते भारत का स्‍कोर 8 विकेट पर 246 रन हो गया। भारत ने नौ रन के अंतराल में अपने चार विकेट गंवा दिए। इनमें अजिंक्‍य रहाणे, करुण नायर, चेतेश्‍वर पुजारा और आर अश्विन के विकेट शामिल थे।

देखें ट्विटर पर सितारों व लोगों ने भारत की जीत पर क्‍या कहा:

https://twitter.com/Me_SumanthReddy/status/839054094425812992

साल 2015 से भारत को टेस्ट मैचों में एक सफल ओपनिंग जोड़ी की तलाश रही है। इस दौरान भारत ने 9 अलग-अलग जोड़ियों को आजमाया है, लेकिन एक भरोसेमंद ओपनिंग जोड़ी की तलाश पूरी नहीं हो सकी है।

ओपनिंग के लिए जोड़ियों को आजमाने के मामले में टेस्ट खेलने वाले देशों में केवल इंग्लैंड ही भारत से आगे है। 2015 से इंग्लैंड ने 10 ओपनिंग जोड़ियां बदली हैं। वर्तमान समय में भारत के लिए मुरली विजय और लोकेश राहुल ओपनिंग कर रहे हैं।