बॉर्डर पर इंडियन और पाकिस्तानी सैनिकों के आपस में भिड़ने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दोनों देशों के सैनिक आपस में लड़ते नजर आते हैं। बाद में अफसर आकर उन्हें छुड़ाते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बीटिंग द रीट्रीट कार्यक्रम के दौरान शाम को हुई। इस दौरान सीमा पर लगे दोनों देशों के झंडे उतारे जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पंजाब के फिरोजपुर शहर में हुई। वीडियो में पता चलता है कि झंडे उतारने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों में शुरुआत में फिजिकल कॉन्टैक्ट हुआ, जिसके बाद यह झगड़े में तब्दील हो गया। इससे पहले कि मामला और ज्यादा बिगड़ता, दोनों देशों के सैनिक और अफसर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने झगड़ा शांत कराया। माना जा रहा है कि इस वीडियो को किसी दर्शक ने अपने मोबाइल से बनाया और बाद में इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।