तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम को खराब बल्‍लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला जो उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और भारत को 7 विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टी20 मैच खेलने उतरी टीम इंडिया की सीरीज में हार के साथ शुरुआत हुई। इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 36 रन बनाए और सुरेश रैना ने 34 रन की पारी खेली। इन दोनों के आलावा मैच में ओपनिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के आलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर दो भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। बेन स्टोक्स, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद और टाइमल मिल्स को एक एक विकेट मिला। जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को पहला झटका स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिया। उन्होंने ओपनर जेसन रॉय को 19 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चहल ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन को आउट किया था और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम बिलिंग्स को 22 रन पर बोल्ड कर दिया।

कप्तान मोर्गन ने 38 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। हालांकि उन्हें 51 रन पर परवेज ने अपना शिकार बनाया और रैना के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा और इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। जो रूट 46 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। भारत के लिए यजुवेंद्र चहल ने दो और परवेज रसूल ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन आॅफ द मैच से नवाजा गया।

टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट फैंस ने खिलाड़‍ियों को सांत्‍वना दी। लोगों ने कहा कि अगले दो मैचों में ‘टीम इंडिया दोगुना लगान वसूलेगी।” कुछ यूजर्स ने इस जीत को इंग्‍लैंड के लिए भारत की तरफ से गणतंत्र दिवस का तोहफा करार दिया।

देखें इंग्‍लैंड की जीत पर क्‍या बोले यूजर्स:

https://twitter.com/sarkar_moumita/status/824632670055329794

https://twitter.com/UrduEspnScore/status/824631309674942465

https://twitter.com/SirRohitSharma_/status/824631325160247296

https://twitter.com/iamHM10/status/824629692233691138

https://twitter.com/imVjaanvi/status/824627391922339840

https://twitter.com/RahulSingh_I/status/824621131592331266