इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ छोटे बच्चे अपने पिता से कुछ अपील करते नजर आ रहे हैं। ये दो मिनट का वीडियो हमें लैंगिक समानता को लेकर बहुत कुछ सिखा रहा है। इस वीडियो के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि हमें अपने लड़कों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जिससे आगे चलकर वो लड़कियों को समान अवसर और बेहतर जिंदगी मुहैया करा सकें। वीडियो में एक छोटा लड़का अपील करता है कि मुझे बड़ा होने से बचाएं ताकि में कहीं रेपिस्ट ना बन जाऊं। इसी बच्चे की तरह और बच्चे भी लड़कियों के मॉलेस्टेशन, उनके शोषण ललैंगिक असमानता जैसे मुद्दों पर अपील कर रहे हैं।
वीडियो के बीच में एक हिस्सा आता है जो पैरेंट्स के लिए बहुत बड़ा सबक है। इस हिस्से में कहा गया है कि आप घर की लड़कियों को भी उतना ही महत्व दें जितना लड़कों को देते हैं जिसे देख मैं भी उनका आदर करना सीख सकूं..क्योंकि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब तक बहुत देर हो जाएगी।
इस पूरे वीडियो को Draft FCB नाम की ऐड एजेंसी ने बनाया है। इस एजेंसी ने अपने इस ऐड कैंपेन को सेव द बॉय चाइल्ड नाम दिया है। इस कैंपेन के तहत समाज को ये बताने की कोशिश की गई है कि लड़कियों को भी लड़कों के बराबर समझना चाहिए। उन्हें भी समाज में वही सम्मान और स्थान मिले जो एक लड़के को मिलते हैं। वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि जब लड़के छोटे होते हैं तभी उन्हें ये बात सिखा देनी चैाहिए कि लड़के -लड़कियां सब एक समान होते हैं।

