कठुआ और उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म कांड की हर तरफ निंदा हो रही है। विरोध की लहर बॉलीवुड भी पहुंच गई है। लेकिन, सितारों की दुनिया में असली और फर्जी हिंदू को लेकर सोशल साइट पर वाकयुद्ध छिड़ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने 11 अप्रैल को कठुआ गैंगरेप को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘फर्जी नागरिकों और फर्जी हिंदुओं से शर्मिंदा और स्तंभित हूं। मुझे ऐसे लोगों से घृणा है। मैं यह विश्वास नहीं कर सकती कि यह मेरे देश में हो रहा है।’ सोनम के बयान पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। इनमें बॉलीवुड की एक अन्य अभिनेत्री कोयना मित्रा भी शामिल हैं। उन्होंने सोनम कपूर के बयान पर भड़क गई हैं। कोयना न ट्वीट किया, ‘आपने जघन्य घटना की निंदा की जिसकी मैं तारीफ करती हूं। लेकिन, फर्जी हिंदू कह कर आपने उसे सांप्रदायिक रूप दे दिया। कृपा करके सबके लिए ऐसा ही कहें। दुष्कर्म की इस घटना के लिए आप एक पूरे धर्म को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकती हैं? ये पीड़िता हमारी भी हैं!’
कोयना मित्रा के ट्वीट के बाद सोशल साइट पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है। मनीषा ने ट्वीट किया, ‘कोयना मित्रा दिखावे वाली कुछ टिप्पणियों के खिलाफ मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए आपका धन्यवाद।’ एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘अपराध का न तो लिंग होता है और न ही कोई धर्म।’ दुष्यंत ने लिखा, ‘अनिल कपूर का जीवन भर प्रशंसक होने को लेकर शर्मिदा हूं।’ सुनील पठानिया ने ट्वीट किया, ‘बिना रीढ़ वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटी से जुड़े मुद्दे को उजागर करने के लिए आपके प्रयास की सराहना करता हूं।’ सोनम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश शर्मा ने लिखा, ‘मैं जम्मू में रहता हूं और सबकुछ जानता हूं। मीडिया टीआरपी के लिए इसे अलग तरीके से पेश कर रही है। सच्चाई यह है कि स्थानीय लोग इस मामले में सीबीआई जांच और आरोपियों को कठोरतम सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में मीडिया का रवैया बिल्कुल भिन्न है।’ बता दें कि कठुआ में एक आठ साल की मासूम के साथ मंदिर में सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके बाद पहले उसका गला घोटा गया और बाद में पत्थर से कुचलकर बच्ची की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस जघन्य दुष्कर्म और हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।