आईसीसी महिला विश्व कप 2017 का खिताब पहली बार जीतने के लिए भारतीय टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम से मैच खेल रही है। भारत टूर्नामेंट के लीग दौर के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हरा चुकी है। टीम इंडिया को फाइनल के लिए पुरुष क्रिकेटरों ने शुभकामनाएं दी हैं। पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के लिए विशेष संदेश पोस्ट किया है। इसके अलावा विरेंदर सहवाग, सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, शिखर धवन, मोहम्मद कैफ जैसे क्रिकेटरों ने भी टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट कहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मोदी ने फाइनल खेल रही हर खिलाड़ी के नाम पर एक ट्वीट किया और उन्हें शुभकामना दी। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं मगर ऋषि कपूर के एक ट्वीट पर विवाद हो गया। ऋषि ने ट्वीट किया, ”लॉर्ड्स ग्राउंड पर सौरव गांगुली की उस हरकत को दोहराये जाने का इंतजार कर रहा हूं जब भारत ने 2002 नैटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।” बता दें कि भारतीय क्रिकेट की बेहतरीन जीतों में से एक, नैटवेस्ट ट्रॉफी 2002 जीतने के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स के पवेलियन ने अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी। फैंस को महिला टीम से वैसी किसी प्रतिक्रिया की उम्मीद लगाए ऋषि कपूर का ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा।
Waiting for a repeat of Sourav Ganguly's act on the balcony of The Lords Ground,London,when India beat England 2002 NatWest series final! YO pic.twitter.com/z1XAde3JLb
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017
Sir they are not cheap Bollywood people to do such vulgar things. Show some respect.
— π@Z®❗Y∆ (@Nazriyatweets) July 23, 2017
Sir Sunny Leone team mai nahi hai
— नवजोत सिंह GST (@00manthan) July 23, 2017
Sir I report this cheap tweet this is not culture I ask twitter Zuckerberg to suspend you tc
— Black Wolf. (@notRaman2_0) July 23, 2017
lagta hai jagga jasoos ka hangover hai
— Jayesh Chouhan (@Jayeshchouhan19) July 23, 2017
Sir, you could have used this pic: pic.twitter.com/TUEfhyiuNH
— Suvajit Mustafi (@RibsGully) July 23, 2017
He must be drunk and doesnt remember its Women 's World Cup .Disgusting was not expecting this from him.
— Chandra @29Libra (@chandragonsalve) July 23, 2017
You do understand what your words imply sir, right? It Sounds so wrong.
— Sohail shaikh (@so_haill) July 23, 2017
फैंस का गुस्सा भड़कता देख ऋषि कपूर ने भी गुस्सा दिखाते हुए ट्वीट किया कि ‘मैंने क्या गलत कहा? मैंने ये नहीं कहा कि किसी महिला खिलाड़ी को ऐसा (शर्ट उतारना) चाहिए। सौरव गांगुली को अपना शो दोहराना चाहिए। आप लोगों की सोच खराब है!”
