पूर्व क्रिकेटर और नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, “क्या पीएम को वहां (पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में) नहीं बुलाए जाने को लेकर जलन हो रही है? क्या उन्हें इस बात की जलन है कि वह पाकिस्तान (नवाज शरीफ का जन्मदिन पर) बिना न्यौते के गए। मैं अपनी देशभक्ति उन्हें साबित नहीं करूंगा जिनका नाम गोधरा में हो।” इसे लेकर ट्विटर पर @Rahul0427111 ने लिखा प्रधानमंत्री से जैलिस है। क्योंकि भाजपा उन्हें सिर्फ सांसद बनाना चाहती थी, पर प्रधानमंत्री बना दिया, और ये खुश हैं, क्योंकि इन्हें उपमुख्यमंत्री बनना था, पर कांग्रेस ने उल्लू बना दिया। @Abzyk1 ने लिखा कि ठोको ताली। @chacha_ninja ने लिखा कि क्या कहना चाहता है कि कांग्रेस फिर सिखों का कत्लेआम करवा सकती है इसीलिये उनके साथ हो जाओ? अबे तूझे दलाली करनी है कांग्रेस की तो कर पर बाकी सिख भाई जो इन्साफ के लिए लड़ रहे हैं उनको तो अपमानित मत कर।

@chatpataka100 ने लिखा, बिन पेंदी का लोटा होता है मन का खोटा ,जैसे कि नवजोत सिंह सिद्धू। @Chandan___S ने लिखा, …मूत्र ही ऐसा है कि पीते ही आदमी या औरत सबसे पहले गद्दारी के गुण ग्रहण करता है। @papa_vip009 ने लिखा 1984 में सिखों का कत्लेआम करने वालों के तलवे चाटना और उनके चरणों मे गिरना मंजूर है। @Poonambh28 ने लिखा कि रोज पलटी मारता है ये अजीब पागल है इसी गोधरा के चलते 2014 में 282 सीट मिली थी इस बार  400 करवाना है क्या पलटू।

@khaitan48 कल तक सोनिया को मुन्नी बाई कहता था आज उसी सोनिया की गोद मैं बैठकर देश के ईमानदार पीएम को चोर बता रहा है तेरे जैसा दौगला इंसान नही देखा! @kripal_goud ने लिखा कि कुत्तों के इलाके में जाने का शोक आपको हो सकता है मोदी जी को तो शायद नहीं सिद्धू साब। @AnnaramD ने लिखा कि कांग्रेस की सच्चाई देखो आजकल पर्दे पर हरा हरा रंग दिखा रहे हैं सब जगह। @Rahul0427111 ने लिखा कि  नवजोत के मन में जाग गयी है, कांग्रेस के नाम की नव-जोत।