भारत में माता-पिता द्वारा अपने बच्‍चों को शादी के लिए मजबूर करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन नए जमाने की सोच इतनी जल्‍दी शादी करने पर तैयार नहीं होती। मुद्दा यह नहीं कि शादी की सही उम्र क्‍या है, बल्कि यह कि क्‍या शादी करने के बाद ही जीवन में स्थिरता आती है। अच्‍छी बात ये हैं कि युवा भारतीय इस मुद्दे पर अलग सोच रखते हैं, मगर उनके माता-पिता को कैसे मनाया जाए। इसी परेशानी से जूझ रही Buzzfeed की एक महिला पत्रकार ने सानिया मिर्जा से अपने माता-पिता को समझाने के लिए कहा। सृष्टि दीक्षित नाम की महिला पत्रकार ने लिखा है, ‘मैं एक 23 साल की महिला हूं और मेरे दोस्‍तों को लगता है कि अब मुझे सेटल हो जाना चाहिए। मतलब शादी करके बच्‍चे पैदा करने चाहिए। मेरे यह बताने के बावजूद कि मैं अभी शादी नहीं करना चाहती, मेरे पेरेंट्स मुझे अपना फैसला बदलने के लिए कह रहे हैं। वे हर मौके पर यही बात उठा देते हैं।’

पत्रकार ने आगे लिखा, ‘मुझे गलत समझिए। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मेरा मानना है कि ‘सेटल होने’ का मतलब सिर्फ शादी या मां बनना नहीं होता। इसका मतलब एक अच्‍छा कॅरियर बनाना भी हो सकता है।’ युवा पत्रकार की यह सोच टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा की सोच से मिलती-जुलती है, जो उन्‍होंने बीते दिनों एक टीवी इंटरव्‍यू में जाहिर की थी। जब इस महिला पत्रकार को टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा का इंटरव्‍यू करने का मौका मिला तो उन्‍होंने सानिया ने अपने माता-पिता को मनाने के लिए कहा। सानिया ने वीडियो मैसेज के जरिए युवाओं के माता-पिता को क्‍या कहा, आप खुद ही देख लीजिए।

(Video Source: Buzzfeed)

READ ALSO: सेक्सिस्‍ट सवालों से परेशान सानिया मिर्जा बोलीं- टेनिस छोड़ने के बाद मां बनने के बारे में सोचूंगी

दरअसल बीते दिनों एक इंटरव्‍यू में ऐसा ही सवाल पूछे जाने पर सानिया ने टीवी एंकर को सबक सिखाया था। बातचीत के दौरान जर्नलिस्‍ट ने सानिया से पूछा था, ‘इस सेलिब्र‍िटी स्‍टेटस के बीच सानिया कब सेटल होने जा रही हैं। क्‍या ऐसा दुबई में होगा? क्‍या ऐसा किसी दूसरे देश में होगा? मातृत्‍व के बारे में? परिवार बनाने के बारे में? मैंने इस बारे में किताब में नहीं पढ़ा। ऐसा लगता है कि आप सेटल होने के लिए रिटायर नहीं होना चाहतीं?’

इसके जवाब में सानिया ने क्‍या कहा, जानने के लिए पढ़‍िए: राजदीप सरदेसाई ने पूछा गलत तरीके से सवाल, सानिया मिर्जा ने दिया कड़ा जवाब तो मांगी माफी