एक पति ने आत्महत्या के लिए 7वें मंजिल से छलांग लगाने वाली अपनी पत्नी की चोटी पकड़कर उसकी जान बचाई। जब तक पुलिस वहां नहीं पहुंची तब तक पति ने छलांग लगाने वाली महिला को उसके बालों के सहारे पकड़े रखा। करीब 3 मिनट तक हवा में लटके रहने के बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित ऊपर खींच लिया।

यह घटना चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत शानक्सी की है जहां एक 30 वर्षीय महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद 7 मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। यह पूरी घटना एक पुलिस वाले के पास मौजूद कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला को बचाने के लिए अन्य पुलिसकर्मी पाइपलाइन और कंक्रीट के बैरियर के सहारे उसतक पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि पाइपलाइन का सहारा ना होता तो महिला नीचे गिर जाती। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘जब हम पहुंचे तो देखा कि उसके पति ने महिला को चोटी के सहारे पकड़ रखा था, और उस वक्त तक उसकी महिला की चोटी हाथ से फिसलकर एकदम अंतिम छोर तक आ गई थी।’

पुलिसवाले ने आगे कहा, ‘अगर हमें वहां पहुंचने में कुछ और सेकेंड की देरी हो जाती तो पति के हाथ से वह महिला फिसलकर नीचे गिर जाती, और उसे बचाना असंभव हो जाता।’

https://youtu.be/CcWsXMyeOMk