अभी हाल ही में सोशल मीडिया साइट ‘फेसबुक’ अपने यूजर्स के बारे में निजी जानकारियां लीक करने को लेकर काफी विवादों में रहा है। खुद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकार किया है कि करीब 80 मिलियन फेसबुक यूजर्स के डाटा लंदन की एक कंपनी कैम्ब्रिज एनालीटिका को शेयर किये गये हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सअप भी अपने करोड़ों यूजर्स की कई सारी निजी जानकारियां स्टोर करता है। लेकिन अब आप व्हाट्सअप पर पड़ी अपनी जानकारियों को खुद भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूरोपियन जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) ने जो नये नियम बनाए हैं उसके मुताबिक अब कोई भी व्हाट्सअप यूजर ना सिर्फ इस एप से अपना निजी डाटा निकाल सकता है बल्कि अपनी निजी जानकारियों को अपने मोबाइल फोन के दूसरे एप में ट्रांसफर भी कर सकता है।

व्हाट्सअप डाटा निकालने के लिए ऐसे करें आवेदन: सबसे पहला अपना व्हाट्स खोलें। उसके बाद सेटिंग्स में जाएं। अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो को क्लिक करें। इसके बाद रिक्वेस्ट रिपोर्ट को क्लिक करें। इस प्रक्रिया के बाद आपके स्क्रीन पर नजर आएगा कि आपका आवेदन भेजा जा चुका है। इसके बाद आपके आवेदन पर अपनी रिपोर्ट देने के लिए व्हाट्सअप आपसे तीन दिनों का समय लेता है। हालांकि ज्यादातर आवेदनों पर कुछ ही घंटों में जवाब भी आ जाते हैं। इस दौरान अगर आपका आवेदन किन्हीं वजहों से कैंसिल हो जाता है तो आप दोबारा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदन संबंधी रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद आपको व्हाट्स नोटिफिकेशन के जरिए इस बात की जानकारी दे दी जाएगी। इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि कितने समय के अंदर आप अपना डाटा डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपने इसे डाउनलोड नहीं किया तो समय सीमा के खत्म होती ही इसे डिलीट भी कर दिया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड : अपना डाटा डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सअप खोलना होगा। इसके बाद सेटिंग में जाकर अकाउंट के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो का ऑप्शन नजर आएगा जिसे क्लिक करने के बाद रिपोर्ट को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया है। यह सूचना आपके फोन में ZIP फाइल के रुप में डाउनलोड हो जाएगी।

हालांकि इस फाइल को आप व्हाट्सअप में नहीं देख सकते, इसे देखने के लिए आपको इसे ईमेल के जरिए किसी दूसरे एप में भोजना होगा। व्हाट्सअप की तरफ से मिले रिपोर्ट में आप आपना फोन नंबर, पिछला आईपी कनेक्शन, प्रोफाइल पिक्चर, अपने सभी नंबर, तथा ग्रुप के नाम के अलावा वो सभी नंबर भी हासिल कर सकते हैं जिन्हें आपने ब्लॉक कर दिया है।