पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर में जारी हिंसा पर मंगलवार, 19 जुलाई को ‘Black Day’ मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यह बयान कैबिनेट की बैठक के बाद लिया। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही इस पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्‍त सत्र बुलाया जाएगा। भारत के पाकिस्‍तान के इस कदम की तीखे शब्‍दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्‍तान लगातार भारत के अंदरूनी मामलों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। बेहतर होगा कि वह अपने मामले सुलझाए। सोशल मीडिया पर भी भारतीयों ने पाकिस्‍तान के इस कदम पर मजाकिया लहजे में कहा कि वहां तो हर दिन ‘काला दिन’ होता है। Twitter पर #BlackDay ट्रेंड कर रहा है।

देखिए भारतीयों ने कैसे बनाया पाकिस्‍तान का मजाक:

https://twitter.com/santoshdnaik/status/753961897817288704

https://twitter.com/shroti_saurabh/status/753950551566614528

https://twitter.com/TMOSDK/status/753947353191747584

https://twitter.com/imkrishna49/status/753947240129978368

READ ALSO: जब मोदी के फैंस ने दिखाया फोटोशॉप का जबरदस्‍त हुनर, लेकिन पकड़ी गई चोरी

READ ALSO: मदीने में बैठे जाकिर नाइक का दावा- IPS अफसरों को भी किया संबोधित, कहा- इस साल नहीं लौटूंगा भारत