Father’s Day 2018 Google Doodle: सर्च इंजन गूगल ने फादर्स डे के मौके पर खास डूडल बना इस दिन को और भी खास कर दिया है। विशेष कैक्टस डूडल के जरिए पिताओं को याद किया गया है। पिता के व्यक्तित्व को बयां करने के लिए कैक्टस का चुनाव किया गया है, क्योंकि कैक्टस मुश्किल परिस्थितियों में भी टिका रहता है। वह सख्त भी होता है और बाहरी खतरे से सुरक्षा के लिए उसमें कांटे होते हैं। डूडल ने छह तस्वीरों के जरिेए पिता और बच्चे के प्यार को दर्शाया है कि किस तरह कैक्टस पिता अपने बच्चे की उम्र के अलग-अलग पड़ाव में उसकी देखरेख करते हैं। इन तस्वीरों में पिता अपने बच्चे को कई चीजें सिखाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में पिता बच्चे के बाल संवार रहे हैं तो दूसरी में उसके साथ खेल रहे हैं और एक अन्य में उसे नहला रहे हैं।

दुनियाभर में हर साल जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले गूगल ने मदर्स डे पर भी कैक्टस बनाकर मां को याद किया था। गूगल ने रविवार (17 जून) को खास तरह से फादर्स डे मनाया। अमेरिकी इंटरनेट सर्च इंजन ने इसके लिए होमपेज पर डूडल तैयार किया। यह रंग-बिरंगा डूडल डायनासॉर थीम पर बनाया गया था, जिसमें क्रम में छह डायनासॉर नजर आ रहे थे। देखने वे कुछ-कुछ हथेली के जैसे थे, जबकि उनके नीचे हल्की-फुल्की घास दिखाई गई। डूडल में बच्चे के प्रति पिता के प्यार, सुरक्षा, दया और देखभाल वाले भाव को दर्शाने की कोशिश की गई।

…तो इसलिए है खासः फादर्स डे पर इस बार डूडल की खासियत है कि इसे मदर्स डे वाली थीम पर ही बनाया गया है। गूगल ने मदर्स डे पर जो डूडल बनाय था, उसमें भी ऐसे ही हथेलीनुमा डायनासॉर बना कर दिखाए गए थे।

गूगल ने इस बार मदर्स डे पर यह डूडल बनाया था।

भारत संग कई देशों में सेलिब्रेट होता है Father’s Day, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

कब मनाया जाता है यह दिवसः फादर्स डे देश में आमतौर पर जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, जो कि इस साल 17 जून को पड़ा। भारत में भले ही इसका जश्न आज मना हो, मगर कैथलिक यूरोप में यह 19 मार्च को मनाया गया था। कारण- कैथलिक संस्कृति में सेंट जोसेफ को पिता समान माना जाता है, जबकि दक्षिणी यूरोपीय पंरपरा में उन्हें प्रभु यीशू का पिता माना जाता है। फादर्स डे दुनिया भर के देशों में उसी धूम से मनाया जाता है, जिस तरह से मदर्स डे और ग्रांडपैरेंट्स डे मनाए जाते हैं।

कैसे शुरू हुआ यह दिवसः फादर्स डे की शुरुआत को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। उन्हीं में एक काफी मशहूर है, जिसमें ग्रेस गोल्डन क्लेटन नाम की महिला थी। ‘द सन’ के मुताबिक, वह अमेरिका के पश्चिमी वर्जीनिया में फेयरमाउंट की रहने वाली थी। पिता खदान में काम करते वह हादसे का शिकार हुए और दुनिया छोड़ कर चले गए, तब से वह अनाथ हो गई थी। साल 1908 में वह पास के एक गिरजाघर पहुंची, जहां उसने पिताओं को सम्मानित करने की प्रथा को लेकर गिरजाघर के मंत्रियों से कहा। बाद में वहीं से प्रथा देश से होते हुए दुनिया भर में मशहूर हो गई।

इन खूबसूरत Father’s Day कोट्स-मैसेज व स्टेटस से दें अपने पिता को बधाई

यह कहानी भी है प्रचलितः अमेरिकी न्यूज साइट ‘वॉक्स’ के अनुसार, फादर्स डे से जुड़ी एक अन्य भी काफी आम है। यह अमेरिका में रहने वाली सोनोरा डॉड से जुड़ी हुई है, जो कि पिता की पांच संतानों में से एक थी। साल 1910 में उन्होंने पिताओं के सम्मान को लेकर छुट्टी घोषित करने की मांग उठाई। आगे चलकर अमेरिका में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में पहचान दी गई।

इन शानदार फादर्स डे व्हॉट्सऐप-FB मैसेज, स्टेटस से करें विश

2017 में ऐसा बना था डूडलः गूगल ने फादर्स डे पर पिछले साल इससे मजेदार डूडल बनाया था, जो कि किसी गेम की तरह था। डूडल में कैक्टस के कुछ पौधे एनिमेटेड अंदाज में दिखाए गए थे, जो अपने बच्चों (छोटे कैक्टस के पौधों) का लालन-पालन करते नजर आ रहे थे। किसी में कैक्टस का पौधा बच्चे के बाल काढ़ रहा था, तो किसी वह उन्हें पानी देता दिख रहा था। बीते साल फादर्स डे को 18 जून को मनाया गया था।

अमेरिकी सर्च इंजन ने बीते साल यूं मनाया था फादर्स डे। (फोटोः गूगल)