गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में नौ व 14 दिसंबर को मतदान होने हैं। इसमें पहले चरण में 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों और दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ की जाएगी। चुनाव के लिए पार्टियो ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है और इसके साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप व वोट बटोरने की तरकीबें भी सामने आने लगी हैं। गुजरात में व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। इसमें एक लड़की को ‘अज़ान’ की आवाज में डर-सहमे चलते दिखाया गया है। उसके घरवाले बेटी के घर न पहुंचने पर परेशान दिखते हैं। जब लड़की घर पहुंचती है तो आखिर में लड़की बोलती है, ‘कोई नहीं आएगा क्योंकि यहां मोदी है।”
पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी आई। एक दिन बाद ही पटेल की दूसरी सीडी भी जारी हुई। अब सोशल मीडिया पर यह नया वीडियो वायरल हो रहा है। ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क (HRLN) में वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग व गुजरात पुलिस को पत्र लिखकर इस वीडियो का प्रसार रोकने को कहा है। परमार के अनुसार, इस क्लिप का इस्तेमाल वोटों के धुव्रीकरण और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए हो सकता है।
गुजराती में बनाए गए 1.15 मिनट के इस वीडियो की शुरुआती लाइन है, ‘गुजरात में शाम 7 बजे के बाद ऐसा हो सकता है’। एक घबराई लड़की सड़क पर तेजी से जाते दिखती है। बैकग्राउंड में अज़ान जैसी कोई आवाज आती रहती है। उसके मां-बाप घर पर बेचैनी से उसका इंतजार कर रहे हैं। घर में भगवान कृष्ण की फोटो टंगी है। जब लड़की घर पहुंचती है तो वह बेल बजाती है। मां दरवाजा खोलती है और उसे गले लगा लेती है, बाप बेटी के माथे पर हाथ फेरता है।
लड़की की मां कैमरा की तरफ घूम कर कहती है, ”एक मिनट, आप लोग गुजरात में ऐसा होता देखकर हैरान क्यों हो?” लड़की का पिता कहता है, ”22 साल पहले, ऐसा हुआ करता था। ऐसा फिर हो सकता है अगर वो लोग आए तो।” फिर लड़की बोलती है, ”परेशान मत हो। कोई नहीं आएगा, क्योंकि यहां मोदी है।” वीडियो क्लिप का अंत भगवा रंग में, गुजराती में लिखी एक पंक्ति से होता है, जिसका मतलब है, ”अपना वोट, अपनी सुरक्षा”।