यूपी के अमरोहा जिले में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब निकाह के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की अचानक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। जिस घर में थोड़ी देर पहले खुशियां थीं थोड़ी देर में ही वहां का माहौल गमगीन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा के मोहल्ला नौगजा निवासी परवेज आलम उर्फ गुड्डू (42) का निकाह शनिवार की शाम सायमा कादरी (33) से हुआ था। शादी की रस्में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ पूरी की गईं। परिवार, रिश्तेदार और दोस्त सभी खुशियों में डूबे हुए थे।
निकाह के बाद रात करीब एक बजे परवेज अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचे, जहां पारंपरिक रस्में चल रही थीं। इसी दौरान रविवार तड़के करीब चार बजे परवेज को अचानक सीने में तेज दर्द और घबराहट महसूस हुई। परिवारजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई इस घटना से परवेज की नवविवाहिता पत्नी सायमा कादरी बदहवास हो गई। बताया जा रहा है कि वलीमा (रिसेप्शन) रविवार को होना था, लेकिन उससे पहले ही घर में मातम पसर गया। परवेज की जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान थी, जिसे वे अपने भाई के साथ चलाते थे। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था, जिसके कारण उनकी शादी में देरी हुई थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, परवेज का स्वभाव मिलनसार और शांत था। उनके निधन से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉक्टरों का अनुमान है कि दूल्हे की मौत दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आने से हुई होगी, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
