Google Trends: सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल (Prince Al-Waleed bin Khaled bin Talal) ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। खास बात ये कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 20 साल कोमा में बिताए थे। अब उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि कर दी है।
15 की उम्र में हुआ हादसा, दो दशक तक कोमा में रहे
साल 2005 में, जब वो सिर्फ 15 साल के थे और सैन्य कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, तब एक सड़क हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी। इसके बाद वो कोमा में चले गए। तब से लेकर अब तक, पूरे 20 साल, वो कोमा में ही थे। उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडिकल सिटी में वेंटिलेटर पर रखा गया था।
कोमा में रहते हुए मनाया था 36वां जन्मदिन
हाल ही में उनका 36वां जन्मदिन मनाया गया था। उनके परिवार ने कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी। स्लीपिंग प्रिंस के नाम से पहचाने जाने वाले अल-वलीद को होश में लाने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार अब उनकी नींद हमेशा के लिए पूरी हो गई।
पिता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
उनके पिता प्रिंस खालिद बिन तलाल ने सोशल मीडिया पर एक कुरान की आयत शेयर कर अपने बेटे के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा:
“हे शांत आत्मा, अपने प्रभु के पास लौट आओ, जो तुझसे प्रसन्न है। मेरे नेक बंदों में शामिल हो और मेरे स्वर्ग में प्रवेश कर।”
जनाजे की नमाज और तीन दिन की शोक सभा
प्रिंस के अंतिम संस्कार की नमाज़ रविवार को अदा की जाएगी। साथ ही, तीन दिन — रविवार, सोमवार और मंगलवार को शोक सभाएं रखी जाएंगी, जहां लोग उन्हें आख़िरी बार याद कर सकेंगे।
‘स्लीपिंग प्रिंस’ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि वो उम्मीद, सब्र और मोहब्बत की एक मिसाल बन चुके थे। सऊदी अरब ही नहीं, पूरी दुनिया उनकी कहानी को इंसानी जज़्बे का प्रतीक मानती रही। अब उनके जाने से एक ऐसा अध्याय खत्म हो गया है, जिसने न जाने कितने दिलों को छुआ।