Google Trends: इंटरनेट का इस दौर में हर कोई इससे जुड़कर अपने आप को आगे रखने की होड़ में लगा है। हर किसी के हाथों में मोबाइल नजर आता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि आज के दौर में जब लगभग हर किसी के मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा पहुंच गई है तो ऐसे में हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से सर्च इंजन या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ओटीटी चलाते नजर आते हैं। इसी को लेकर डेटा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें साल 2025 के शुरुआती दो महीने यानी जनवरी और फरवरी महीने का रिपोर्ट तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि दुनिया भर में कौन सी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर यूजर कितना समय देते हैं।

2025 की शुरुआती डेटा रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में दुनिया में कुल 5.56 बिलियन इंटरनेट यूजर है। जो पिछले साल 2024 से 2.5 प्रतिशत यानी कि 136 मिलियन यूजर ज्यादा हैं। यह संख्या साल दर साल तेजी से बढ़ रही है। यानी लोग बहुत तेजी से ऑनलाइन की दुनिया में प्रवेश करते जा रहे हैं।

वीडियो स्ट्रीमिंग में यूट्यूब नंबर वन

प्रभाव के युग में इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बन गया है। इस दौरान में सोशल मीडिया के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण साइट और सर्च इंजन भी हैं जिसमें पर अपना ज्यादातर समय व्यतीत कर रहे हैं। जिसमें गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि। दुनिया में सबसे अधिक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर यूजर सबसे अधिक समय देते हैं। प्रति यूजर के हिसाब से देखें तो 20 मिनट 47 सेकंड। जो प्रतिदिन के हिसाब से है।

2025 में प्रति यूजर औसत समय के आधार पर दुनिया भर में सबसे अधिक देखी जाने वाली शीर्ष 10 वेबसाइटें (फरवरी 2025)

रैंकवेबसाइटऔसत विजिट टाइमविजिट/पेज
1.गूगल google.com0.10.468.69
2.यूट्यूब youtube.com0.20.4713..55
3.फेसबुक facebook.com0.10.5913.42
4.इंस्टाग्राम instagram.com0.08.4113.33
5.एक्स (पूर्व ट्विटर) X.com0.12.3712.9
6. व्हाट्सएप whatsapp.com0.12.263.83
7.चैटजीपीटी chatgpt.com0.06.473.81
8.विकिपीडिया wikipedia.org0.03.183.25
9.रेडिट reddit.com0.06.074.86
10.याहू yahoo.com0.07.435.51

2025 में, भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और लोकप्रिय वेबसाइट्स में प्रमुख तकनीक, सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म का दबदबा बना रहेगा। Google.com भारत में सबसे सर्च की जाने वाली वेबसाइट है, जिसके बाद YouTube है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।