‘लोग नौकरी छोड़कर नहीं जाते, बॉस को छोड़कर जाते हैं’- People don’t quit Jobs they quit bosses- यह लाइन आपने पढ़ी ही होगी? इन दिनों यही सोशल मीडिया की चर्चाओं का एक अहम सबजेक्ट है। इसकी शुरुआत हुई एक पोस्ट से, जिसमें एक कंपनी के बॉस के मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल @quitbytext की ओर से पोस्ट की गई थ्रेड्स में लिखा है कि यह मेल कंपनी के कर्मचारियों को किया गया था। 

मेल में बॉस ने इस्तीफा देने वाले तीन कर्मचारियों पर गंभीर ना होने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि एम्प्लॉई इस तरह कंपनी को छोड़कर नहीं जा सकते हैं। 

बॉस ने लिखा कि जल्द ही एक नया नियम पेश किया जाएगा, जिसके तहत कर्मचारियों को इस्तीफा देते समय तीन महीने का नोटिस देना होगा और यह ज़रूरी होगा क्योंकि जब उन्होंने कंपनी जॉइन की थी तो उन्हें तीन महीने की ट्रेनिंग दी गई थी। 

वह यहीं नहीं रुका, बॉस ने लिखा कि नए नियमों के तहत नोटिस सर्व करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से हर दिन हर घंटे के हिसाब से 6 डॉलर काटे जाएंगे। उन्हें नए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देनी होगी। हद तो तब हो गई जब उसने नए नियम के तहत लिखा कि कर्मचारियों को इस दौरान 30 घंटे एक्सट्रा देने होंगे, जब तक कि नए कर्मचारी पूरी तरह ट्रेन नहीं हो जाते। 

10वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्सेस को करके भी करियर हो सकता है सेट, जानें इनकी फीस और स्कोप

अपने-अपने तजुर्बे साझा कर रहे लोग 

इस पोस्ट के सामने आने के बाद कई लोगों ने अपने कठिन अनुभव साझा किए। एक यूजर ने लिखा, “लोग नौकरी नहीं छोड़ते, वे बॉस को छोड़ देते हैं। यह आदमी नहीं देख पा रहा है कि यह क्या कर रहा है।  मैंने अपनी पिछली नौकरी डेढ़ हफ़्ते के नोटिस के साथ छोड़ दी थी, उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उस ही दिन नौकरी छोड़ दूं। यह लोग कभी आपको सपोर्ट नहीं कर सकते।” इस ही तरह के कई और भी अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए गए।