आज पूरे देश में धूमधाम से आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर सियासी दलों ने खुद को सबसे बड़ा आंबेडरवादी दिखाने का और दूसरे दल पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को कौशांबी में थे। यहां उन्होंने बाबा साहेब का जिक्र कर सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की दुश्मन हैं। दो विकास कार्यों का लोकार्पण करने आये मौर्य ने कहा, “कांग्रेस ने बाबासाहब के सपनों को कुचलने का कार्य किया और उन्हें कई बार अपमानित किया है। यहां तक कि बाबा साहब को कांग्रेस सरकार से इस्तीफा तक देना पड़ा था।”

उन्होंने आगे कहा, “जहां सपा ने कन्नौज में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम ही बदल दिया। वहीं, बसपा ने बाबा साहब के नाम पर बस वोट लिया और राज किया। जिनके लिए उसे कुछ करना था उनके लिए उसने कुछ नहीं किया।”

बाबा साहेब के 10 क्रांतिकारी विचार, बदल सकते हैं आपकी सोच

‘बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर रही बीजेपी’

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो बाबा साहब के पंचतीर्थो को बनाते हुए उनके संकल्पों को पूरा कर रही है। मौर्य ने भरवारी नगर पालिका परिषद के रसूलपुर गिरछा चौराहे पर बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और भरवारी नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण किया।

अखिलेश ने आंबेडकर जयंती पर क्या कहा?

अखिलेश यादव ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा, “बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर सबको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

उन्होंने कहा, “आईए, ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के PDA के आंदोलन को नयी ताकत प्रदान करें व दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा।”

उन्होंने कहा, “आईए, ‘स्वमान’ के तहत हम अपने सौहार्दपूर्ण, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी ‘स्वयं की एकता’ के मूल्य को समझकर, इस ‘पीडीए’ रूपी एकजुटता की परिवर्तनकारी शक्ति का भी मान समझें।”

आंबेडकर जयंती पर जलेसर में बवाल, युवक को मारी गोली; जानें क्या है पूरा मामलाजब डॉक्टर संग दिल लगा बैठे थे बाबा साहेब, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी