Google Trends: इजरायल की सेना ने शुक्रवार को गाजा सिटी को ‘खतरनाक युद्ध क्षेत्र’ बताते हुए कहा है कि वह शहर में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए दी गयी दोपहर तक की छूट को भी हटाई जा रही है। यह शहर उन जगहों में से एक है जहां इजरायल ने पिछले महीने सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक भोजन और सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए लड़ाई रोक दी थी।

गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में ‘रणनीतिक रोक’ लागू रही। इन तीन जगहों पर लाखों विस्थापित लोग शरण लिए हुए हैं। यह बदलाव ऐसे समय आया है जब इजरायल अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है और गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात कर रहा है। इजरायल की सेना ने यह नहीं बताया कि उसने दिन में युद्ध शुरू करने की योजना के बारे में निवासियों या सहायता समूहों को सूचित किया है या नहीं।

बारुदी सुरंगों का बिछा जाल

इजरायल ने पहले भी कहा है कि गाजा सिटी हमास का गढ़ है जहां बारुदी सुरंगों का जाल बिछा है। यह शहर इस क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी केंद्र है। संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर इजरायल अपनी योजना के अनुसार हमला करता है, तो इस क्षेत्र में अस्पतालों के बिस्तरों की आधी क्षमता खत्म हो सकती है।

Google Trends: मुंबई के लोगों को मिली राहत, बारिश के कारण जनजीवन हो गया था ठप; हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं शुरू