प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के ‘टॉप 10 क्रिमिनल’ की लिस्ट में दिखाने पर एक कोर्ट ने सर्च इंजन गूगल को नोटिस भेज दिया है। यह नोटिस गूगल के साथ-साथ उसके सीइओ और भारत के प्रमुख को भी भेजा गया है। कोर्ट ने इन लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस करने के आर्डर दिए हैं।

किसने की थी शिकायत: कोर्ट में यह शिकायत सुशील कुमार मिश्रा नाम के वकील ने की थी। केस की अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी। शिकायत में कहा गया था कि “top ten criminals of the world” सर्च करने पर पीएम मोदी की फोटो दिखाई जा रही है। सुशील ने फोटो को हटाने के लिए भी कहा था लेकिन उन्हें गूगल की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। सुशील पुलिस में भी गए थे।

Read Also:  दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया मोदी सरकार का यह कार्टून, जानिए क्या लिखा

इस मुकदमे को नवंबर 2015 में दीवानी मुकदमा बताकर खारिज भी किया जा चुका है। इसके बाद सुशील ने दोबारा शिकायत की थी।