देशभर में गर्मी की मार पड़ रही है। दिन प्रतिदिन मौसम और भी ज्यादा गर्म होता जा रहा है। ऐसे में कोई ठंडक भरी जगह मिल जाए तो मानों जैसे जन्नत नसीब हो गई। ऐसी तपती-जलती गर्मी में इस जन्नत का आनंद किंग कोबरा ले रहा था। यह मामला तेलांगना के सिरसिल्ला का है जहां पर ठंडा पानी पीने के लिए बोतल लेने गई बच्ची ने फ्रिज खोला तो उसमें पहले से किंग कोबरा कुंडली मारे बैठा था। सांप को फ्रिज में बैठा देखकर बच्ची की चीख निकल गई और वह वहां से भाग गई। 14 फुट लंबा यह कोबर संजीवाह नगर के एक घर में घुसा और न जाने कैसे फ्रिज के अंदर पहुंच गया।

बेटी की चीख सुनकर पूरा परिवार उसकी तरफ भागा, जिसके बाद उसने घरवालों को फ्रिज के अंदर सांप के होने की बात बताई। घरवालों ने तुरंत ही सांप पकड़ने वाले एक व्यक्ति को बुलाया। मौके पर पहुंचे सांप पकड़ने वाले ने कोबरा को निकालने की कोशिश की लेकिन वह फ्रिज से निकलने को तैयार ही नहीं था। मानों कि उसका भी इस गर्मी में बाहर निकलने का मन ही नहीं कर रहा हो। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद कोबर को बाहर निकाला गया। सांप पकड़ने वाला व्यक्ति उसे एक डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले गया।

https://youtu.be/3wmRxnfT_xM

आपको बता दें कि इसी प्रकार का एक मामला हाल ही में दक्षिणी अफ्रीका के केप टाउनव में देखने को मिला था। यहां की एक सुपर मार्किट में एक पायथन फ्रिज के फ्रिज्जर में बैठकर आराम फरमा रहा था। यह पायथन उस समय दिखाई दिया जब एक खरीदार फ्रिज्जर से कुछ सामान निकालने के लिए गई थी। वह फ्रिज्जर से कुछ सामान निकाल ही रही थीं कि उनके हाथ में 12 फुट लंबे पायथन को जाकर लग गए कि ठंडक भरी नींद में सो रहा था। इसके बाद सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और पायथन को वहां से निकाला गया। इस दौरान वहां काफी तदाद में लोग इकट्ठा हो गए थे।