क्रूज पर बने दुनिया के सबसे गहरे स्विमिंग पूल में 55 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाली लड़की की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। वीडियो में यह डाइवर पानी पर दौड़ते एक क्रूज शिप में बने स्विमिंग पूल में कूदती है। स्टंट को करने वाली 35 साल की Cesilie Carlton ने पूल में कूदने से पहले कलाबाजी का करतब भी दिखाया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 2.9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को कार्ल्टन ने अपने ही अकाउंट पर पिछले हफ्ते पोस्ट किया था। वीडियो Harmony of the Seas क्रूज शिप पर शूट किया गया था, जिसे अमेरिका की कार्ल्टन के साथी डाइवर सिडनी ब्राउन ने अपने कैमरे में कैद किया।

बता दें कि Harmony of the Seas दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज है। इसकी लंबाई ही 1,187 फीट है जो पेरिस के एफिल टावर की ऊंचाई से भी ज्यादा है। इसके अलावा एक बार में यह तकरीबन 8,500 लोगों को लेकर चल सकता है। शिप पर 2100 क्रू कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से 20 लोगों की टीम AquaTheatre लोगों की डाइव के जरिए एंटरटेन करती है। ऐसा दावा किया जाता है कि शिप बना स्विमिंग पूल भी समुंद्र का सबसे गहरा पूल है।”

सिडनी ब्राउन ने बताया, “समुद्र में सबसे गहरा पूल हमारे पास है और अगर शिप साथ ही साथ चल भी रहा है तो पानी उछलता भी है। ऊपर से अगर मौसम खराब होता है तो हमें शो को पोस्टपोन भी करना पड़ता है।” ब्राउन के मुताबिक, परफॉर्मर्स एक बार में शिप पर छह से नौ महीने तक रहते हैं और हर रोज गोस्ट को डाइविंग शो दिखाते हैं। वीडियो में दिखने वाली कार्ल्टन 2013 के विश्व तैराकी प्रतियोगिता में अमेरिका के लिए गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं और फिलहाल इस शिप पर अपनी डाइविंग स्किल्स दिखा रही हैं। नीचे देखें वीडियो-