चीन के सिचुआन प्रांत में शख्स द्वारा अपनी 8 साल की बेटी को पीटने और घर के बाहर फंदे से लटका देने का मामला सामने आया है। दरअसल 8 साल की मासूम अपने माता-पिता के तलाक होने से नाराज़ थी। वह नहीं चाहती थी कि उसके मां-बाप अलग हो जाएंगे। लड़की द्वारा तलाक के पेपर फाड़ देने के बाद उसके पिता ने यह सलूक किया है। चीनी मीडिया के मुताबिक पीड़ित बच्ची के नाम का पता नहीं चल सका है। बच्ची अपने माता-पिता के तलाक से दुखी थी, जिसके चलते उसने तलाक के कागजात को हाथ में लेकर फाड़ दिया। बेटी के इस हरकत से गुस्सा हुए पिता ने कड़ी सजा देने का फैसला किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बेटी को पीटने और लटकाने के बाद इसका वीडियो बनाया। यही नहीं वीडियो बनाकर उसने पत्नी को बेटी का यह वीडियो भेजा। वीडियो को लेकर महिला (लड़की की मां) पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची को रस्सी से बांधकर लटकाया गया है। वीडियो वह बिल्कुल भी हरकत करते हुए नजर नहीं आ रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=1RYFUyMH69E

लोकल प्रशासन का कहना है कि पिता को बेटी के साथ मारपीट करने और उसका वीडियो बनाने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाक के पेपर फाड़े जाने के कारण उसे पीटा गया। साथ ही फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने और शराब की बोतल तोड़े जाने के कारण भी पिता नाराज था। प्रशासन ने बताया कि पीड़िता को जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह सदमे में है। सदमे से उबरने के लिए उसका काउंसिलिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लड़की के शरीर में ज्यादा गंभीर जख्म नहीं है। लड़की की मां को उम्मीद है कि जब तक उसके पति के खिलाफ जांच जारी रहेगी। तब तक बच्ची की कस्टडी उसे मिल जाएगी।