आंध्र प्रदेश की एक 13 साल की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लड़की अपने पिता ने जान बचाने की भीख मांग रही है। दरअसल लड़की को कैंसर है। इस दिलदहला देने वाले वीडियो में बेटी को अपने पिता से कैंसर के इलाज के लिए गिड़गिड़ाते हुए और मदद मांगते हुए दिखाया गया। हालांकि बेटी की प्रार्थना से नहीं इस पिता का दिल नहीं पसीजा। अंतत: कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ते हुए लड़की की मौत हो जाती है। लड़की की मौत के बाद उसका यह वीडियो पूरे देश में सुर्खियों में है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में साई श्री नाम की लड़की पिता से घर बेचने का आग्रह कर रही है, ताकि उसका इलाज हो सके। वह बोन मेरो कैंसर (bone marrow cancer) से पीड़ित थी। वीडियो में वह पिता से कह रही है, ‘पापा, आपने कहा कि आपके पास पैसे नहीं हैं। लेकिन हमारे पास यह घर तो है। प्लीज इस घर को बेच दीजिए और मेरे इलाज के पैसे दे दीजिए। अगर इलाज नहीं हुआ, तो डॉकटर्स का कहना है- मैं ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाऊंगी। प्लीज मुझे बचा लीजिए। मैं स्कूल जाना चाहती हूं। साई ने इस वीडियो को अपने पिता को व्हॉट्सऐप पर भेजा। मैसेज के वायरल होने के बाद पिता ने उसे और उसकी मां दोनों को घर से बाहर निकाल दिया।
जानकर हैरानी होगी इस मामले को खत्म करने के लिए पिता ने कथित तौर पर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के विधायक की मदद से गुंडे भेजे। इस बात की शिकायत करने जब महिला और उसकी बेटी पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। क्योंकि शिव कुमार द्वारा भेजे गए गुंड़े कथित तौर पर विधायक के समर्थक थे। बालाला हकुला संगम के अध्यक्ष अचुता राव ने एएनआई को बताया कि हमने मानवाधिकार आयोग में इस संबंध में याचिका दायर कर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में अपने बच्चे के लिए पिता की असंवेदनशीलता और उदासीनता का चौंकाने वाला दृश्य नजर आता है।
https://www.youtube.com/watch?v=EXPJzeL2RD4
