‘भूत’ या कोई ‘सुपर पॉवर’ जैसी चीज दुनिया में है या फिर नहीं, इस बात की पुख्ता जानकारी तो अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि सुपर पावर होने के दावे कई बार सामने आए हैं। ऐसा ही एक दावा फिर से सामने आया है। एक खौफनाक फुटेज में एक परछाई जैसी चीज नजर आ रही है, जिसे ‘भूत’ कहा जा रहा है। दावे के मुताबिक वह भूत एक कब्रिस्तान में कब्र के पत्थर के पास खड़ा हुआ नजर आ रहा है। फुटेज कुछ लड़कों द्वारा रिकॉर्ड किया जो गाड़ी से कहीं जा रहे थे और उन्हें क्रब में पत्थरो के पास एक ‘भूत’ दिखा।
लड़कों द्वारा शूट की गई क्लिप में दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी क्रबिस्तान के पास से गुजर रही है ठीक उसी दौरान क्रब के पत्थर के पीछे ‘भूत’ खड़ा हुआ नजर आ रहा है। उस छाया ने एक लंबा से चोगा धारण किया हुआ है। लड़के के उस ग्रुप का दावा है कि जब वह वापस लौटे तब भी वह परछाई उन्हें वही दिखी। वीडियो फुटेज के साथ एक कैप्शन दिया हुआ है, जिसमे लिखा है- एक लड़कों का समूह कार से ट्रेवल कर रहा था। उस दौरान उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने रिकॉर्डिंग को दोबारा से चलाकर देखा तो उन्हें लगा कि वह अकेले नहीं थे और उस मार्ग पर कई सारे ‘भूत’ भी मौजूद थे। वीडियो बहुत ज्यादा साफ नहीं है, जिसे देखकर लगता है कि यह किसी पुराने कैमरे से लिया गया है। लेकिन वीडियो के वास्तविक होने की अधिक संभावना हो सकती है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो कहां लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें इस तरह की आकृति को कैद होते हुए दिखाया गया था। कहा गया था कि एक परिवार ने घर में सुपर पावर के शक होने पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। सीसीटीवी में जो दृश्य कैद हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में दो लोगों के पीछे एक आकृति चलती हुई दिखाई दे रही थी।
देंखे वीडियो:
