सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग दंपति की गुहार इस कदर वायरल हुई कि उनकी आवाज सीधे प्रशासन के कानों में आख़िरकार जा पहुंची और आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने समाधान भी कर दिया। हालांकि, बुजुर्ग दंपति की समस्या आज के बदलते परिवेश का एक बहुत ही स्याह पहलू है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में रहने वाले एक दंपति ने वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में बुजुर्ग पति-पत्नी अपने बेटे और बहू के टॉर्चर का ज़िक्र कर रहे थे। वीडियो में दोनो बेटे और बहू की हरक़तों से बेहद आहत दिखाई दिए। इनका कहना था कि इन्होंने अपनी कमाई से घर बनाया और अब इनके बेटे और बहू इन्हें घर से निकालने पर आमादा हैं। दंपति यह भी बताता कि उनके बेटे के अलावा सिर्फ एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है।

68 साल के इंद्रजीत ग्रोवर दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और उनकी पत्नी का भी घुटने का ट्रांसप्लांट हुआ है। दोनों बीमार अवस्था में अपना बूढ़ापा काट रहे हैं। वीडियो में इंद्रजीत ने अपनी व्यथा जैसे ही बताई, सोशल मीडिया पर लोग इसे वायरल करने लगे। इंद्रजीत रुंधे हुए गले से यहा बोले कि उन्होंने इस संबंध में जिले के डीएम को ख़त भी लिखा, लेकिन उनके बचाव में कोई भी खड़ा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी बहू उन पर झूठे अनाप-शनाप आरोप लगाती है, जिससे कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएं। वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं जो लगातार रोए जा रही हैं।

जैसे ही यह वीडियो ज़िला मैजिस्ट्रेट यानी डीएम के संपर्क में आया, फौरन उन्होंने ट्वीट किया और बताया कि मामले पर संज्ञान लिया जा चुका है और इसे सुलझा लिया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि मूल रूप से यह मामला पूरी तरह पारिवारिक कलह का है। अब बेटे ने लिखित में प्रशासन को लिखकर दिया है कि वह अपनी पत्नी समेत 10 दिन के भीतर घर खाली करके चला जाएगा।