सीबीआई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद यह विषय देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। बड़े नामीगिरामी लोग इस मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने लिखा है आश्चर्य है कि आज इंसान और अपने गुमराह किए गए वालों के बारे में राम और रहीम क्या सोच रहे होंगे। धर्म-व्यापार का एक क्लासिक मामला। हैशटेग पंचकुला हिंसा। गौतम गंभीर के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गौतम गंभीर ने बिलकुल सही बात कही है।
गौतम के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा ये हिंदुस्तान है सर जी, केवल राजनेताओं और कुछ बाबाओं का कुछ नहीं किया जा सकता क्योंकि हमारे देश में अंधे भक्तों की कमी नहीं है। एक ने लिखा आपने बिलकुल सही कहा है। एक ने लिखा बाबा रेप करे, कोर्ट दोषी बताए, समर्थक आतंक मचाए और पुलिस मूकदर्शक बने देखती रहे, मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। एक ने लिखा पीएम और सीएम कमजोर है, वरना उत्पात मचाना तो दूर बाबा लोग सलवार पहनकर भागते भी देखें हैं इस देश ने।
Ye hindustan hai sir ji ..kewal politicians and kuch baba ka kuch ni kr sakte …qki hmre desh me andhebhakto ki kami ni
— Ratnesh kumar (@ratnesh0009) August 26, 2017
Absolutely. This is the face of our country. Lakhs of people came in support of a rapist. This is what is being preached to the followers?
— Gautam Gambhir Squad (@gautiaddicts) August 26, 2017
बाबा रेप करे, कोर्ट दोषी बताये, समर्थक आतंक मचाये और पुलिस मुकदर्शक बने रहे।
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है#PanchkulaViolence— Gautian Pallavi(@mspallaviyadav) August 26, 2017
Absolutely right this is
— Sushree Ronali Dash (@SushreeRonali) August 26, 2017
बता दें कि जहां एक तरफ लोग बाबा पर आए कोर्ट के फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी बीजेपी के सांसद और नेता बलात्कारी बाबा के बचाव में बयान दे रहे हैं। फैसला आने के बाद साक्षी महाराज ने बाबा राम रहीम को पवित्र आत्मा बता दिया तो उनके पीछे-पीछे नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह कह दिया कि केवल विराट हिंदुओं को खतरा बताया जाता है। इन नेताओं के बयान की लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2002 में बाबा राम रहीम पर डेरा में रहने वाली एक अनुयायी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। 15 साल बीत जाने के बाद कोर्ट ने बाबा राम रहीम को इस केस में दोषी करार दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी, जिसके बाबा के खिलाफ सजा का ऐलान किया जाएगा। बाबा को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हिंसा भड़क गई थी जिसमें 30 लोग की मौत और 250 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

