Viral Video: आज के समय के स्कूली शिक्षा में और पहले की स्कूली शिक्षा में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है। केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि शिक्षक और उनकी पढ़ाने की शैली में भी बड़ा फर्क देखा जाता है। पहले के शिक्षक किसी बात को समझाने के लिए छात्रों को मारना, सजा देना जैसी तरीकों का सहारा लेते थे। हालांकि अब के शिक्षक विद्यार्थियों की कला को समझते हुए, उन्हें नई-नई चीजें सिखाते हैं।

बेशक, पहले की शिक्षा में केवल बच्चों को पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करनी होती थी लेकिन, बदलते समय के अनुसार अब स्कूल में बच्चों के शौक, कला, पसंद-नापसंद सभी चीजों पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए अक्सर शिक्षक भी कक्षा में विद्यार्थियों के साथ नाचते हुए गाने गाते हुए दिखाई देते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पानी में वीडियो शूट कर रहा था यूट्यबूर, अचानक बढ़ा पानी, देखते ही बहा ले गई तेज लहर, Viral Video देख कांप जाएगा कलेजा

वर्तमान में घर-घर में, सार्वजनिक मंडलों में बप्पा के आगमन की जोरदार तैयारी चल रही है। इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर वायरल हो रहे हैं। फिलहाल गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर ऐसा ही एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों के साथ गणपति के गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है।

झील में गोला बनाकर इंसानों की तरह एक जगह जमा हो गए कछुए, सारियस मीटिंग या… क्या है वजह? Viral Video देख चौंके लोग

इस वायरल वीडियो में आप एक टीचर को स्कूल के फ्रंट एरिया में अपने स्टूडेंट्स के साथ ‘आशी चिक मोट्याची माल’ गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं। इस बार टीचर छोटे छात्र भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। उनका यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @arpita_lucky अकाउंट से शेयर किया गया है।

इसे अब तक लगभग सात लाख से अधिक व्यूज और हजारों लाइक्स भी मिले हैं। इसके अलावा इस पर कई यूजर्स कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “बहुत बढ़िया डांस।” एक अन्य ने लिखा है, “हमारे समय में ऐसे शिक्षक क्यों नहीं थे?” एक अन्य ने लिखा है, “बहुत अच्छी ताई।” आगे एक व्यक्ति ने लिखा है, “ऐसी शिक्षा हर स्कूल में होनी चाहिए।”

देखें वायरल वीडियो-