पहाड़ों में घूमना-फिरना आखिर किसे पसंद नहीं होता? सोशल मीडिया के इस दौर में पहाड़ी इलाकों की कोई ऐसी जगह नहीं रही है जहां टूरिस्ट नहीं पहुंच पाते। लोगों के पास साधन और संसाधन की कमी नहीं है जिस वजह से वह आसानी से दुर्गम से दुर्गम पहाड़ी इलाकों में पहुंच जाते हैं। पिछले कुछ सालों के अंदर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ी है। लोग पहाड़ों में हरियाली, शांति और झरनों-वॉटरफॉल जैसी जगहों पर समय बिताने के लिए जाते हैं।
विदेशी पर्यटक का वीडियो वायरल
ऐसी जगहों पर पिछले कुछ समय के अंदर काफी भीड़ बढ़ गई है। भीड़ बढ़ने के साथ-साथ ऐसी जगहों पर लोगों ने गंदगी फैलाना भी शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से लगातार पर्यटकों से यह अपील की जाती है कि पहाड़ी इलाकों में घूमने-फिरने वाली जगहों को साफ-सुथरा रखें वहां गंदगी ना फैलाएं, लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं। पहाड़ों में गंदगी फैलाने वाले और कूड़ा-कचरा फेंकने वाले लोगों के लिए एक विदेशी पर्यटक सीख के रूप में सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक विदेशी पर्यटक का वीडियो बहुत वायरल है। इस वीडियो में वह एक झरने से कचरा साफ करता दिखाई दे रहा है।
विदेशी पर्यटक ने किया झरना साफ
इस विदेशी पर्यटक ने भारतीय टूरिस्ट को आइना दिखाया है कि ऐसी प्राकृतिक जगहों पर गंदगी फैलाना कितनी शर्म की बात है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक खूबसूरत झरने के पास का है, जहां एक विदेशी टूरिस्ट ने झरने के पास फैला प्लास्टिक और कचरा उठाकर कूड़ेदान में डाला। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस विदेशी पर्यटक की कोशिश को सैल्यूट कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह विदेशी पर्यटक लोगों को झरने में गंदगी नहीं फैलाने के लिए भी बोल रहा है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। लोग इस विदेशी पर्यटक की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं पहाड़ों में गंदगी और कूड़ा-कचरा फैलाने वालों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों ने स्थानीय लोगों की आलोचना की, जबकि कुछ ने लोगों में नागरिक भावना की कमी की ओर इशारा किया। कई लोगों ने यह भी टिप्पणी की कि ऐसे मुद्दों के लिए सरकार या अधिकारियों के बजाय जनता को दोषी ठहराया जाना चाहिए। बता दें कि यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर ‘iNikhilsaini’ नाम के हैंडल से शेयर की गई थी।
एक यूजर ने कहा है- यह शर्मनाक है कि एक विदेशी पर्यटक प्रकृति की सुंदरता के बारे में ज़्यादा चिंतित है जबकि स्थानीय पर्यटक बेशर्मी से ऐसी खूबसूरत जगहों को गंदा करते हैं। इसके लिए किसी सरकार या प्रशासन को दोष नहीं दिया जा सकता – अगर हमें कभी भी एक स्वच्छ देश चाहिए तो लोगों को ही बदलना होगा।
एक अन्य यूजर ने कहा है- “मैंने यह कई बार कहा है। मानसिकता में पीढ़ीगत बदलाव की ज़रूरत है। अपने बच्चों को सिखाएं कि यह बुरा है। मैंने लोगों को अपने बच्चों को कार से कचरा बाहर फेंकने के लिए कहते देखा है। हमारे बीच नागरिक भावना शून्य है।
