अगर आप स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर कुछ डील्स जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इन दिनों कुछ फोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन इंडिया (Amazon India) पर 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चल रही ‘ग्रेट इंडियन सेल’ पर कुछ स्मार्टफोन्स 5000 या इससे ज्यादा के डिस्काउंट पर बिक रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है।
Coolpad Note 5
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी कूलपैड ने अपने स्मार्टफोन Coolpad Note 5 को पिछले साल अक्टूबर में 10,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इस फोन पर 8,500 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। कूलपैड नोट 5 में 5.5 इंच की फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है।
OnePlus 3T
चाइनीज कंपनी के नए फोन OnePlus 3T पर 10,035 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत है। दिसंबर 2016 में लॉन्च हुए इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है। फोन 6 जीबी रैम के साथ क्वॉलकॉम प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
Apple iPhone 7
अगर आप एप्पल आईफोन खरीदने की सोच रही है तो आपके लिए यह डील बेहतर साबित हो सकती है। एप्पल आईफोन (Apple iPhone 7) पर 5,621 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 64,379 रुपए है। फीचर के लिहाज से फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल का रियर तथा 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें एप्पल A10 फ्यूजन प्रोसेसर दिया गया है।
Lenovo Phab 2
जो लोग बड़ी स्क्रीन फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं लेनोवो का स्मार्टफोन Lenovo Phab 2 Pro उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है। फोन 10,168 रुपए के एक्सचेंज डिस्काउंट पर मिल रहा है। दिसंबर 2016 में इस फोन को 11,999 रुपए के प्राइस पर लॉन्च किया गया था। फोन में 3 जीबी का रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
LG G5
एलजी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन G5 अमेजन इंडिया पर 34,959 रुपए का मिल रहा है, इस पर 9,040 रुपए का डिस्काउंट है। फोन में 5.3 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को अंडर कंट्रोल रखता है। फोन में 4जीबी रैम है।
