बेटी का पिता बनने पर एक शख्स खुशी से झूम उठा और नवजात बच्ची का स्वागत करते हुए फिल्म धुरंधर के ट्रेंडिंग FA9LA ट्रैक पर डांस करने लगा। पिता की खुशी का ये पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें यामी गौतम का भी नाम शामिल है। यामी गौतम ने भी इस वी़डियो को शेयर किया है।
एक्स पर पोस्ट गया यह वायरल वीडियो अस्पताल का है, जहां पिता अपनी बेटी को पहली बार देखने के बाद खुशी से झूम उठता है औऱ नाचने लगता है। ‘पापा पापा पापा…’ शहीद जवान की विदाई में भावुक क्षण, बेटी की पुकार ने लोगों की आंखें भर दीं
वह बेटी के स्वागत में जमकर डांस कर रहा है। उसकी खुशी देखने लायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बेबी को गोद में लेकर आती है और पिता के साथ अस्पताल के कर्मचारी और घरवालें भी डांस करने लगते हैं।
वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में ट्रेंडिंग वायरल अरबी हिप-हॉप ट्रैक FA9LA बज रहा है। धुरंधर में इस गाने पर अक्षय खन्ना का डांस काफी फेमस हो गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यामी गौतम ने भी शेयर किया है,उन्होंने कहा है कि इस ट्रेंड का विजेता।
इस वीडियो पर दर्शकों ने काफी भावुक करने वाले कमेंट किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला डॉक्टर बेबी गर्ल को लेकर आती हैं उसे देखते ही पिता खुशी से झूम उठते हैं। इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी साथ में डांस करने लगते हैं। लोगों का कहना है कि यह वीडियो कितना सुंदर है।
दरअसल, धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदा निभाया है, वे एक कार से बाहर निकलते हैं और FA9LA पर जमकर डांस करते हैं। बता दें कि बहरीन स्थित रैप कलाकार फ़्लिपेराची द्वारा रचित यह गाना काफी ट्रेंड में है। अगर जेब खाली है तो…’ लड़के ने बताया नौकरी छूटते ही सब बदल गया, मां रोटी कम पूछती है; पापा ताना मारते हैं
