रील के लिए लोग इस कदर पागल हो चुके हैं कि वे अपनी जान जोखिम में डालने को भी तैयार हो जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपने छोटे बच्चे को तेज लहरों के बीच खड़ा करके वीडियो बना रहा है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर पिता को लताड़ा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिस पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है। वायरल वीडियो में एक पिता अपने बच्चे के साथ नदी के बीच खड़ा है। बच्चा डर रहा है, पिता उसे जबरन लहरों के बीच खड़ा रहने को बोल रहा है।
बच्चा नदीं की लहरों के बीच गिर जा रहा है, पिता उसे पकड़कर फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा है औऱ मोबाइल से रील शूट कर रहा है। आस-पास लोग खड़े हैं और वे हैरानी से पिता को देख रहे हैं। जरा सी चूक बच्चे को मौत के मुंह में ढकेल सकती थी। यह वीडियो वाकई डरावा है…बेटी का अचानक बढ़ने लगा वजन, मां को लगा टीनएज है वजह; एक दिन कार में दिया बच्चे को जन्म, कैसे छिपी रही गर्भवती होने की बात?
