चीन में हुए एक हादसे को जिसने भी देखा उसकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं। इस हादसे में बाप-बेटे की जान बाल-बाल बची है। चीन के जुआनचेंग में यह खौफनाक हादसा हुआ है। दरअसल जुआनचेंग स्थित एक मॉल में बीते 28 जुलाई को हर दिन की तरह लोग खरीदारी के लिए जुटे थे। इस दौरान एक बाप अपने बेटे को लेकर एस्केलेटर से ऊपर आता है। तब ही एस्केलेटर क्रैश हो जाता है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है। 10 सेकेंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग दांतों तले ऊंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं। वीडियो में एक शख्स अपने मासूम बेटे के साथ एस्केलेटेर से ऊपर आता हुआ नजर आता है।
जैसे ही यह दोनों ऊपर आते हैं एस्केलेटेर क्रैश हो जाता है। उसकी सारी सीढ़ीयां एक के बाद एक ऊपर निकल आती हैं। अगर इस बाप-बेटे को ऊपर आने में पल भर की भी देर हो जाती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन शुक्र है कि यह हादसा टल गया और वो दोनों एस्केलेटर क्रैश होने से पहले वहां से हट गए। जब एस्केलेटर क्रैश होता है तो यह दोनों दौड़ कर वहां से भागते हैं। यह देखकर मॉल में मौजूद दूसरे लोग दंग रह जाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स नीचे से एस्केलेटर का बटन दबाकर उसे रोक देता है।
आनचेंग मार्केट सुपरविजन ब्यूरो ने इस वीडियो को बार-बार देखा। जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि ये हादसा एक चाबी की वजह से हुआ। एक चाबी सीढ़ीयों के बीच में फंस गई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया तथा देखा है।
देखें वीडियो :


