कनाडा की मशहूर गायक और संगीतकार सीनेद ओकॉनर ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद 51 वर्षीय गायक ने अपना नाम सुहादा दावित रख लिया है। सोशल मीडिया पर इस बात ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘मुझे आपको बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अब मैं मुस्लिम हो गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे नया नाम मिला है और यह है सुहादा। इसके बाद इस सिंगर ने इस्लाम धर्म को लेकर अपनी कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।
आपको बता दें कि सीनेद ओकॉनर साल 1990 में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उनहोंने ‘Nothing Compares 2 U’ गाया था। सीनेद ओकॉनर से सुहादा दावित बनने के बाद उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो अजान गाती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘ 30 मिनट प्रैक्टिस करने के बाद पहली बार मैं अजान गा रही हूं इसलिए गलतियों के लिए माफ कर दीजियेगा।’ सुहाना दावित के इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
https://youtu.be/VJ0RdoiSZgk
जाहिर है सीनेद ओकॉनर के इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद कई लोगों ने उनकी इस कदम की सराहना की है। आपको बता दें कि इससे पहले साल 1999 में सीनेद को Irish Orthodox Catholic and Apostolic चर्च ने पादरी घोषित किया था। हालांकि यह ग्रुप उस कैथोलिक चर्च से जुड़ा हुआ नहीं है जो महिलाओं को पादरी के रुप में स्वीकार करता है।