फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 1998 में मोदी को प्रोन्नत कर भाजपा का महासचिव (संगठन) बना दिया गया था। वह इस पद पर अक्टूबर, 2001 तक रहे। इस दौरान टीवी पर बहस में एक बार मोदी और कांग्रेस नेता जयराम रमेश आमने-सामने थे। बात चल रही थी कांग्रेस द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को गिराने की सुगबुगाहट पर। जयराम ने कहा कि कांग्रेस ऐसा नहीं करना चाहती। इस पर मोदी ने जवाब देते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि इस विषय में कांग्रेस ईमानदार और सच बोलती है कि इस सरकार को नहीं गिराएंगे। क्योंकि कांग्रेस का इमीडिएट गोल (तात्कालिक उद्देश्य) तीसरे मोर्चे को खत्म करना है। उसके पास जो वोट है, वो कांग्रेस में वापस लाना। इसलिए कांग्रेस की पूरी रणनीति इस थर्ड फ्रंट को खत्म करने में है, जब तक वह इस काम को पूरा नहीं करेंगे, तब तक हमारी तरफ नहीं मुड़ेंगे।”
नरेंद्र मोदी का जवाब सुनकर जयराम रमेश उन्हें बड़ी गंभीरता से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का न्योता देते हुए कहते हैं, ”मोदी साहब, अगर आपको बीजेपी से निकलना है तो कांग्रेस में आपके लिए वैकेंसी है।” मोदी ने बिना देर किए हंसते हुए जवाब दिया, ”आपको भारी परेशानी हो जाएगी। मैं संघ परिवार का हूं, इस तरह से इनवाइट कर रहे हो तो शायद आपसे जवाब मांगा जाएगा।” इस वीडियो को कुछ ही घंटों में पौने दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इसे सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर लगातार शेयर भी किया जा रहा है।
