अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नाम जुड़ते ही एक भारतीय महिला कारोबारी का नाम चर्चा में आ गया है। ट्रंप के शपथ-ग्रहण से एक दिन पहले, टाइम्स ऑफ इंडिया और इकॉनमिक टाइम्स में पूरे पन्ने का विज्ञापन छपा है जिसमें मुंबई की Vu टेलिविजंस की संस्थापक-सीईओ देविता सराफ और अमेरिका के नए राष्ट्रपति साथ दिख रहे हैं। देविता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”बधाई हो ट्रंप, मैं आपके आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना से प्रेरित हूं। मुझे ‘भारत की इवांका’ बुलाने के लिए धन्यवाद।” 2016 में फोर्ब्स के एक लेख में सराफ को भारत का ‘मॉडल सीईओ’ कहा गया था, उन्होंने इस बारे में अपने ट्विटर बायो में भी लिखा है। हालांकि ट्रंप ने सराफ को जो ‘निकनेम’ दिया, वह कुछ लोगों को अजीब लगा। क्योंकि ट्रंप ने पहले कहा था कि अगर वह रिश्तेदार नहीं होते तो अपनी बेटी, इवांका को डेट करते। ट्विटर पर कई लोगों ने विज्ञापन पर सवाल उठाए।
मारवाड़ी समुदाय की देविका जेनिथ कंप्यूटर्स के संस्थापक राज सराफ की बेटी हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया, अमेरिका से बिजनेस की पढाई की है। महज 21 साल की उम्र में वह कंपनी की मार्केटिंग डायरेक्टर बन गई थीं। हालांकि ट्रंप के साथ उनका क्या कनेक्शन है, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई। टीओआई के पहले पन्ने पर विज्ञापन का खर्च करीब डेढ़ करोड़ रुपए (द क्विंट के अनुसार) बैठता है। ट्विटर पर सराफ ने एक ट्वीट के जवाब में कहा कि वह ट्रंप से पहले मिल चुकी हैं और उन्हें ‘बेहतरीन पिता’ मानती हैं।
लोगों ने पूछे देविका से अजीबोगरीब सवाल:
but he wants to date Ivanka, that's okay?:-) @vishalgondal @realDonaldTrump
— Mahesh Murthy (@maheshmurthy) January 20, 2017
I've met him in person too & he didn't grope me, so I wouldn't know what kind of dad he is 🙂 @vishalgondal @realDonaldTrump
— Mahesh Murthy (@maheshmurthy) January 20, 2017
https://twitter.com/noupdates/status/822286927378399234
https://twitter.com/kaushiksays/status/822294657719627776
A very effective ad. Has convinced me to never buy #VuTelevision. And that book @DevitaSaraf is holding…so subtle. pic.twitter.com/AXOyYcnPDO
— partlyfreekalpana (@kalpananair) January 20, 2017
self propaganda at its best ??
— Rahul (@Ralsrio) January 20, 2017
