कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा और ईमानदार साथी होता है। अक्सर कुत्ते के लिए मालिक का प्रेम और मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी के किस्से अकसर सुनते आए हैं। केरल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि मालिक का हमसफर बनाने वाला उसका नन्हा साथी पालतू कुत्ता नहीं था बल्कि सड़क पर घूमने वाला आवारा कुत्ता था। यह कुत्ता एक शख्स के पीछे-पीछे 600 किलोमीटर तक चला गया। यही नहीं वह उस शख्स का पूरा ध्यान भी रखता था। कुत्ते और उसकी मालिक की यही कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
38 साल के नवीन केरल के कोझिकोड़ से सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने निकले थे। यात्रा के दूसरे दिन (8 दिंसबर) को नवीन को एक सच्चा दोस्त मिला। मालू ने उनके साथ 17 दिन की 700 किलोमीटर की यात्रा की। कभी मालू उनके पीछे होती तो कभी मालू उनका नेतृत्व करती हुई नजर आई। जब उन्होंने 23 दिसंबर को सबरीमाला से वापस अपने घर आने के लिए बस ली तो मालू भी उनके साथ उनके बगल की सीट पर सोते हुए उनके घर तक आए।
केरल स्टेट इलेक्टिसिटी इम्प्लॉय नवीन बताते हैं कि 600 किमी के इस चुनौतीपूर्ण सफर में मालू ने हमेशा मेरी सुरक्षा की। जब मैं सफर में नींद निकालता तो वह एक गार्ड की तरह हमेशा चौकस रहता था। उन्होंने कहा कि वो मुझे उठाता भी था। इस सफर में एक ऐसा समय भी आया जब मंदिर के पास मालू खो गया। उस समय मेरे साथ यात्रा करने वाले लोगों ने मुझे बताया कि वह वहीं पर मेरा इंतजार कर रहा था जहां हम खोये थे। अगले डेढ़ दिन मालू में मेरे लौटने का इंतजार करता रहा। जब मैं उसे लेने पहुंचा तो वह मुझ पर कूद पड़ा और खुशी से पैरों में लिपट गया।

नवीन ने बताया कि मालू को सबरीमाला से वापस लाने के लिए वहां के स्पेशल अधिकारी ने हमारी मदद की। हमारी कहानी सुनकर अधिकारी ने 460 रुपए की टिकट उपलब्ध कराई जिससे कि वो सोते हुए उनके साथ जा सके। उन्होंने बताया कि मालू इतना थक चुकी थी। वह ट्रेन में बैठती ही सो गई और पूरे सफर पर सोती रही।
देंखे वीडियो:

