कुत्ते को सबसे समझदार और वफादार जानवर माना जाता है। कुत्ते को अक्सर इंसान के साथ खेलते और दुलार करते हुए देखा गया है। लेकिन एक ऐसा डॉगी भी सामने आया है जो कि टीवी पर मूवी देखकर वैसे ही उछल-कूद और डांस करता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। 30 दिसंबर को यू-ट्यूब पर पोस्ट किए इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यकीनन आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान रहे जाएंगे कि कोई डॉगी इस तरह से कर सकता है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीवी पर एक एनीमेडेट फिल्म चल रही है, जिसे कुत्ता टीवी की टेबल पर पैर रखकर बड़े ध्यान से देख रहा है। मूवी में जैसे ही जानवर उछलते हुए नजर आते हैं वैसे ही टीवी देख रहा कुत्ता भी उछल-कूद करने लगता है। इस दौरान वो टीवी देखकर भौंकता भी है। यही नहीं इस दौरान वह अपनी पूंछ भी जोर-जोर से हिलाता है। कुत्ते को इस तरह करता देख आप बिना हंसे रह नहीं पाएंगे। यह वीडियो कहा का है कि इस बात का पता नहीं चल सका है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा- मैंने अपने कुत्ते को भी यह दिखाया, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब मैं खुद को बेवकूफ महसूस कर रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या किसी भी कुत्ते की पूंछ को देखा वो कितनी तेज से मूव कर रही है।

