कहा जाता है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त होता है। यहां तक कि आपका परिवार मुश्किल में साथ छोड़ देता है, लेकिन कुत्ता साथ आपका निभाता है। कई मौके पर ऐसा देखने को भी मिला है। मुंबई के एंड्रयू एनटॉप हिल इलाके में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक गोद लिए कुत्ते ने महिला की जान बचाने के लिए हमलावर से लड़ गया और अपनी जान गंवा दी, लेकिन वह महिला को बचाने में कामयाब रहा। महिला के पड़ोसी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सुमिति ने अपनी की मौत के बाद लकी (कुत्ता) को गोद लिया। सुमिति ने बताया कि मेरे मां की अचानक मौत के बाद मैं अकेली और दुखी हो गई है। उस समय मेरी जिंदगी में लकी आया है। कुछ बच्चे खेलते हुए उसे मेरे घर के दरवाजे पर छोड़ गए थे। उस समय वह बच्चा था। मैंने उसे गोद ले लिया।

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल की रात को मैंने रात को हलचल सुनी और जांच-पड़ताल करने के लिए घर से बाहर निकली। मैंने देखा कि मेरे पड़ोस में रहने वाला वेंकेटेश अपनी गर्लफ्रेंड और उसकी बहन से किसी बात को लेकर लड़ रहा था। उनकी लड़ाई बढ़ती गई और वह घर से चाकू ले आया। डर की वजह से वेंकेटेश की गर्लफ्रेंड की बहन मेरे घर आ गई है। उसके पीछे वह भी आया। मैंने उसे बाहर निकालने के लिए धक्का दिया। जिसे देखकर लकी भौंकने लगा और उसने हमला कर दिया। जिसके बाद वेंकेटेश ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि कुत्ते द्वारा अपने मालकिन को बचाने के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। पिछले साल ओडिशा के भुवनेश्वर से 400 किलोमीटर दूर गजापति जिले में कुत्ता अपने मालिक समेत परिवार के 8 लोगों की जान बचाने के लिए अकेले 4 खतरनाक कोबरा सांपों से भिड़ गया। हालांकि कुत्ते ने खुद अपनी जान गंवा दी, मगर परिवार के लोगों को कुछ नहीं होने दिया। वह सांपों से तब तक लड़ता रहा, जब तक कि उसने उन्हें मार नहीं दिया। सापों के डंसने के कारण कुत्ते के शरीर में जहर फैल गया और कुछ मिनटों बाद ही उसकी भी मौत हो गई। सुबह उठकर जब मालिक ने देखा तब उन्हें घटना के बारे में पता चला।