महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पालतू कुत्ते के भागकर पड़ोसी के घर में घुस जाने के कारण दो परिवारों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने लड़ाई का रूप ले लिया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी बृहस्पतिवार को दी।
ठाणे के अंबरनाथ इलाके में मंगलवार को यह घटना हुई है। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। असल में कुत्ते के मालिक ने देखभाल के लिए उसे अपने रिश्तेदार को सौंपा था, लेकिन वह भागकर गलती से उनके पड़ोसी के घर में घुस गया। इसी के बाद विवाद शरू हो गया। जिस पड़ोसी के घर कुत्ता गया उसने आरोप लगाया कि वह कुत्ते की देखभाल अच्छे से नहीं कर रहा है। बात यहां से शुरु होकर दरवाजा टूटने तक पहुंच गई।
मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीरंग गोसावी ने बताया कि पड़ोसी ने कुत्ते को लेकर सवाल किया और उसकी सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाने के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों परिवारों के बीच जबरदस्त बहस हुई और हाथापाई भी हुई। इस दौरान कुत्ते की देखभाल करने वाले ने अपने पड़ोसी के घर के दरवाजे तोड़ दिए। गोसावी ने बताया कि बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दोनों परिवारों के सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (4) (नुकसान पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस खबर पर आपकी क्या राय है।