संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत शुरू से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के रिलीज से पहले जहां करणी सेना के उत्पात ने पदमावत को सुर्खियां दिलाईं तो वहीं इसके रिलीज़ के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के ओपन लेटर ने इसे चर्चा में बनाए हुआ है। स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली पर जौहर सीन का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा था। स्वरा के इस ओपन लेटर पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें नया नाम जुड़ा है फिल्मकार विवेक अग्न‍िहोत्री का। पदमावत पर ओपन लेटर लिख संजय लीला भंसाली पर बरसने के लिए विवेक अग्निहोत्रा ने स्वरा भास्कर को लताड़ लगाई है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैंने बस्तर में रह चुकी कई पूर्व नक्सल महिलाओं का इंटरव्यू किया है। हर किसी की अपनी दर्द भरी दांस्ता है। उन्होंने कई तरह की प्रताड़ना झेलीं हैं। अगर वो शादी करती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने की इजाजत नहीं है। मुझे लगता है कि खोखला फेमिनिजम फैलाने वाली स्वरा भास्कर को ऐसे इलाकों में जाकर उन महिलाओं से जरूर मिलना चाहिए।’

विवेक अग्निहोत्री ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। अपने अगले ट्वीट में इस निर्देशक ने लिखा- ‘महिलाओं को यह समझने की जरूरत है कि स्वरा भास्कर की तरह खोखला फेमिनिजम फैलाने वाली महिलाओं की वजह से फेमिनिजम का मूवमेंट खतरे में पड़ रहा है। आप आज के दौर की लड़ाई सिर्फ जेंडर सहानुभूति के आधार पर नहीं लड़ सकते हैं।’

इसके जवाब में स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘मैं माफी चाहती हूं अगर आप मुझे यह सलाह देते हैं कि मैं जाकर खुद का उसी प्रताड़ना में देखूं। क्या सच में आपने ये ट्विट लिखा है? मुझे इस बात की बहुत हैरानी है।’

आपको बता दें पिछले दिनों ओपन लेटर में स्वरा का कहना था, ‘भंसाली जी ने सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया है। स्वरा फिल्म के जरिए स्त्रियों की पेश हुई छवि से बहुत नाराज हैं। महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं। हां महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है। इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए।’