रियो ओलंपिक 2016 के लिए भारत की तरफ से कई खिलाड़ी गए हैं। ऐसे में अफवाहों का बाजार भी गर्म है। शनिवार (6 अगस्त) को ट्विटर पर जिमनास्ट दीपा करमाकर को लेकर अफवाह उड़ी कि उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में गोल्ड जीत लिया है। इस अफवाह या यूं कहें गलतफहमी के फेर में काफी लोग आ गए और सभी ने दीपा को शुभकामनाएं भरे ट्वीट भेजने शुरू कर दिए। लेकिन ऐसा था नहीं। दीपा ने अभी तक रियो में गोल्ड नहीं जीता है। क्योंकि अभी तो उन्होंने कोई मुकाबला खेला ही नहीं। रियो ओलंपिक में उनका पहला मुकाबला तो रविवार (7 अगस्त) को होगा। जबकि इस सच्चाई से अनजान लोग ट्विटर पर लिख रहे थे, ‘भारत ने जिम्नास्ट में पहला गोल्ड जीता। एतिहासिक।’

क्या था सच: दरअसल लोग दीपा के लिए अपने ट्वीट के साथ जिस न्यूज को शेयर कर रहे थे वह अप्रैल 19 की थी। उस वक्त दीपा ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था और उन्होंने ओलंपिक के टेस्ट इवेंट में गोल्ड जीता था। जी हां, टेस्ट इवेंट में। देखिए कैसे-कैसे ट्वीट किए जा रहे हैं-

 

लोग ऐसे ऐसे ट्वीट कर रहे हैं।

https://twitter.com/hankypanty/status/761989958613688320?ref_src=twsrc%5Etfw