कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 21 संसदीय सचिव नियुक्त करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि नए दल बनाना जरूरी नहीं है, लोगों में राजनैतिक चेतना जगाना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने राजनेताओं का बचाव करते हुए ट्विटर पर लिखा कि सामाजिक मूल्यों में आ रही गिरावट के लिए समाज का हर वर्ग जिम्मेदार है, केवल राजनीतिज्ञ नहीं। जब उन्होने लोगों से यह पूछा कि केजरीवाल का 21 संसदीय सचिव नियुक्त करना सही था या नहीं, तो जवाब में एक यूजर ने ट्वीट किया, “जब पुराने की देश की नैया डुबो रहे हों तो नए दल तो बनेंगे ही।” इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी दिग्विजय के इस बयान के विरोध में मजेदार तर्क पेश किए।
क्या केजरीवाल द्वारा २१ संसदीय सचिव बनाना उचित था ? नये दल बनाना हल नहीं है राजनैतिक चेतना जाग्रत करना आवश्यक है।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) June 14, 2016
कभी कभी ही सही बात कहते हो
— Manoj parakh (@ManojParakh5) June 14, 2016
After all @ArvindKejriwal is your own party's child
— Prashanth Kumar (@Prashantgv) June 14, 2016
AK defaced Delhi built by Sheilaji and ur support to AK is amusing
— @Umesh Sharma (मोदी का परिवार ) (@youmeloveall) June 14, 2016
READ MORE: Twitter पर ट्रेंड कर रहा #बकLOL_मोदी, खूब हो रही प्रधानमंत्री की खिंचाई
https://twitter.com/tobeajay/status/742619363400810496
sirji kya iss umar mai dusri shadi karna uchit tha?
— sandeep (@sandeep0kashyap) June 14, 2016
.@digvijaya_28 चचा के अमृत वचन। अगर इतना ध्यान अपनी कांग्रेस में लगाया होता तो कुछ अलग वजूद होता आज।https://t.co/BVvXY0DJsv
— A D ?? (@CatchMeAbhiOrb) June 14, 2016
सामाजिक मूल्यों का पतन बाथरूम में सेल्फ़ि लेने से होता है क्या?
चाचा जवाब दीजिये,आप को अपनी'राय'रखने का हक़ है?— salmaniac(इंसान) (@grtkrk) June 14, 2016
ये टंच माल है। कीसने कहा था । तब कहा थे भारतीय मूल्य
— Cosmicself (@kinjalcmehta) June 14, 2016
READ ALSO: Trolled: जब अपने ही ट्वीट पर उड़ा सीएम अरविंद केजरीवाल का मजाक
प्रजा वही करती है जैसा राजा उसके सामने उदहारण प्रस्तुत करता है। लोग कहते हैं की फलां नेता इतना खा गया तो क्या मै नहीं खा सकता।
— THE OTHER SIDE (@har_yanvi) June 14, 2016
हुज़ूर ये बातें आपके मुंह से शोभा नहीं देतीं कम से कम सामाजिक मूल्यों पे आप कुछ न कहें तो अच्छा है
— दुर्गेश सनातनी दुबे (मोदी का परिवार) (@Durgeh9893) June 14, 2016
मतलब यह तो मानते हैं के राजनीतिज्ञ इस गिरावट के लिए जिम्मेदार है…??
— Tushar® (@sirf_tushar) June 14, 2016
इन राजनीतिज्ञों की गंदी राजनीति और गंदे राजनेताओं की वजह से ही यह सब हो रहा है….?
— Tushar® (@sirf_tushar) June 14, 2016