कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 21 संसदीय सचिव नियुक्‍त करने पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा है क‍ि नए दल बनाना जरूरी नहीं है, लोगों में राजनैतिक चेतना जगाना ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने राजनेताओं का बचाव करते हुए ट्विटर पर लिखा कि सामाजिक मूल्‍यों में आ रही गिरावट के लिए समाज का हर वर्ग जिम्‍मेदार है, केवल राजनीतिज्ञ नहीं। जब उन्‍होने लोगों से यह पूछा कि केजरीवाल का 21 संसदीय सचिव नियुक्‍त करना सही था या नहीं, तो जवाब में एक यूजर ने ट्वीट किया, “जब पुराने की देश की नैया डुबो रहे हों तो नए दल तो बनेंगे ही।” इसके अलावा अन्‍य यूजर्स ने भी दिग्विजय के इस बयान के विरोध में मजेदार तर्क पेश किए।

READ MORE: Twitter पर ट्रेंड कर रहा #बकLOL_मोदी, खूब हो रही प्रधानमंत्री की खिंचाई

https://twitter.com/tobeajay/status/742619363400810496

READ ALSO: Trolled: जब अपने ही ट्वीट पर उड़ा सीएम अरविंद केजरीवाल का मजाक