कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने वेनेजुएला की नोटबंदी को लेकर गलत जानकारी ट्वीट की जिसपर लोगों ने उन्हें घेर लिया। दिग्विजय सिंह ने रविवार (18 दिसंबर) को ट्वीट किया, ‘ वेनेजुएला ने उनके यहां हुए दंगों के बाद नोटबंदी के फैसले को वापस ले लिया। मैं भारत के लोगों के सब्र को सलाम करता हूं।’ यह जानकारी गलत इसलिए थी क्योंकि वेनेजुएला ने नोटंबदी के फैसले को वापस नहीं लिया है बल्कि जनवरी तक के लिए टाल दिया है। उसके बाद उसे लागू कर दिया गया जाएगा। रविवार को ही इस बात का जिक्र वहां के राष्ट्रपति ने किया था। दिग्विजय का इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन आए। एक ने पूछा, ‘क्या आपको इस बात दुख है कि यहां दंगे नहीं हुए?’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इंडिया को आपके गैंग और मंडली की जगह मोदी पर भरोसा है।’
गौरतलब है कि भारत के बाद वेनेजुएला में भी नोटबंदी का फैसला लिया गया था। लेकिन वहां के लोग भारत के लोगों की तरह शांत स्वभाव के नहीं निकले जिसकी वजह से वहां हिंसा हो रही है। कुछ खबरों के मुताबिक, उस हिंसा में अबतक दर्जनों दुकानें लूटी जा चुकी हैं और तीन लोगों की जान भी जा चुकी है। वेनेजुएला में 100 बोलिवर के नोट को बंद करने का ऐलान किया गया था लेकिन रविवार को निर्णय को जनवरी तक के लिए टाल दिया गया।
वहां के विपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति निकोलस माडरू को धमकी दी है कि वह छह साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे जो कि 2019 में खत्म होना है। वहीं राष्ट्रपति ने हिंसा को गलत बताते हुए कहा कि नए नोट जल्द ही चलन में आ जाएंगे और लोगों को हिंसा करने की जरूरत नहीं है। वेनेजुएला के लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा ई ट्रांजेक्शन करने को कहा जा रहा है। लेकिन वेनेजुएला के 40 प्रतिशत लोगों के पास बैंक में खाता ही नहीं है। वहां भी बैंक के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं और एटीएम में पैसा नहीं है।
दिग्विजय सिंह ने यह ट्वीट किया था –
Venezuela withdraws demonetisation decision after Riots broke out leading to chaos. I salute the patience and discipline of Indians.
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) December 18, 2016
लोगों ने ऐसे-ऐसे ट्वीट किए-
यह ट्वीट करके आपने सिद्ध कर दिया की जनता को तकलीफ हो रही है किंतु जनता संयम एवं अनुशासित रूप से सहयोग दे रही है!
— नेता जनता के सेवक है (@COMMON_MAN_ASKS) December 18, 2016
https://twitter.com/mukuvacha/status/810426286665408512
और जिस तरह से आपने वेनेझुएला का संदर्भ देते हुए संयम शब्द को प्रयोग किया है वो भड़काऊ और उकसाऊ लग रहा है शायद!नियत !?(२/२)
— नेता जनता के सेवक है (@COMMON_MAN_ASKS) December 18, 2016
If Indians can tolerate you people for more than six decades they can tolerate anything.?
— Himanshusahu (@himuhere4u) December 18, 2016
are you sad no riots broke here ?
— Jasmine (@DayanNakita) December 18, 2016
Look at que outside brand factory outlet Ahmedabad bcz of discount & some pltcns make an issue with que aftr demonetisation pic.twitter.com/EnUaeW0non
— Being Bharatiya (@bhaveshtaurian) December 18, 2016
बस यहाँ मोदी है और वहां नही
— ashu garg (@ashugarg2129) December 18, 2016
https://twitter.com/marutitechnical/status/810419662207021056

