ढाका में एक रेस्‍तरां पर हुए आतंकी हमले के बाद बांग्‍लादेशी पीएम शेख हसीना के बयान को गलत ढंग से ट्वीट करने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्‍व‍िजय सिंह ट्रोलिंग के शिकार हो गए। लोगों ने उन पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्‍म होने के बाद शेख हसीना ने एक बयान दिया। हसीना ने कहा था कि ये लोग (आतंकी) कैसे मुसलमान हैं जो रमजान में लोगों को मारते हैं। उनका कोई धर्म नहीं है। उनके समर्थन में दिग्‍व‍िजय सिंह ने जो ट्वीट किया, उसमें उन्‍होंने लिखा, ‘पीएम शेख हसीना ने कहा-ये कैसे मुसलमान हैं जो रमजान के पाक महीनों में मुसलमानों पर हमला कर रहे हैं। मैं उनसे पूरी तरह सहमत हूं।’

PM हसीना ने कहा- ये कैसे मुसलमान हैं जो रमजान में बेगुनाहों की जान ले रहे हैं 

दरअसल, हसीना ने यह नहीं कहा था कि ये कैसे मुसलमान हैं, जो मुसलमानों को मार रहे हैं, जैसा कि दिग्‍व‍िजय ने अपने ट्वीट में लिखा। इसी बात को लेकर टि्वटर यूजर्स ने दिग्‍व‍िजय पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने पूछा कि क्‍या मुसलमान रमजान के पाक महीने में हिंदुओं को मार सकते हैं? एक अन्‍य यूजर ने निशाना साधते हुए कहा कि क्‍या रमजान को छोड़कर बाकी 11 महीनों में हत्‍या की इजाजत है?

ढाका हमला: आतंकियों ने बंधकों के काट डाले गले, मारे जाने वालों में भारतीय लड़की भी शामिल

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने फीड में हसीना का यह बयान दिया है।
“What kind of Muslims are these people? They don’t have any religion, They (gunmen) defied the call of Ramadan’s tarabi (special evening) prayers and went to kill people…The way they killed people is intolerable. They don’t have any religion…terrorism is their religion

देखें, सोशल मीडिया ने दिग्‍व‍िजय पर किस तरह साधा निशाना

Dhaka Attack में भारतीय की भी मौत, 19 साल की तारिषी अमेरिकी यूनिवर्सिटी में कर रही थीं पढ़ाई