देश में 500 व 1000 रुपए के नोट बंद होने के ऐलान के बाद बैंकों व एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। 8 नवंबर को हुए ऐलान की वजह से हजारों लोगों को पूरा-पूरा दिन लाइनों में खड़ा रहकर नोट बदलवाने पर मजबूर होना पड़ा है। पर्याप्त कैश न होने की वजह से एटीएम कुछ ही देर में खाली हो रहे हैं, जिससे परेशानी और बढ़ गई है। सेाशल मीडिया पर लोग लगातार बैंकों में लगी कतारों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और ऐसे हालात पैदा करने के लिए सरकार की आलोचना होर ही है। बहुत से लोगों ने अपनी तकलीफ ऑनलाइन शेयर की हैं, लेकिन कुछ लोग जो विमुद्रीकरण के समर्थन के लिए अजीबोगरीब जवाब दे रहे हैं, उसने साइबर वर्ल्ड में बहस और तीखी कर दी है। इस बहस में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हो चुके हैं, ताजा नाम जुड़ा है पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग का। अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए ट्विटर पर खासे मशहूर सहवाग ने दो दिन पहले एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एटीएम के बाहर लाइनों में लगे लोगों की तुलना भारत की सीमाओं पर तैनात जवानों से की।
सहवाग ने लिखा, ”Shaheed Hanumanthappa waited 6days,35ft under snow,in-45°C,in hope of being rescued. Surely,we can wait few hrs in line to rescue Our Nation” (यदि शहीद हनुमनथप्पा सियाचिन में 35 फीट गहरी बर्फ में दबकर भी 6 दिन तक बचाए जाने का इंतजार कर सकते हैं, तो फिर क्या हम अपने देश को बचाने के लिए कुछ घंटे लाइन में नहीं लग सकते?)
इस साल फरवरी महीने में सियाचिन में 10 सैनिक बर्फबारी में दब गए थे। नौ सैनिकों के शव निकाले गए मगर हनुमनथप्पा 6 दिन तक, 35 फीट गहरी बर्फ की चादर में दबे रहने के बावजूद जिंदा बाहर निकले थे। हालांकि कुछ दिन बाद, आर्मी रिसर्च एंड रिफरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।
सहवाग के इस ट्वीट पर बहुत सारे रिएक् शंस आए। बड़ी संख्या में लोगों ने सहवाग के इस संदेश की तारीफ की और कहा कि लोगों को शिकायत नहीं करनी चाहिए। मगर कुछ यूजर्स ने अलग राय जाहिर की।
assuming you've been waiting in lines everyday yourself for hours only to find atm has run out of cash just before ur chance
— Elizabeth Kuruvilla (@eliofkottayam) November 14, 2016
&privileged folks like @virendersehwag sit aaram se in AC rooms&give us gyan when we stand in Qs.
— Andolanjeevi সাইলীনা/Saileena/سیلینا/ਸੈਲੀਨਾ (@saileenas) November 14, 2016
Aur Ye Soldier ko Mohra bana ke khelna Kab band krenge? ? #FoolishLogic
— Mohd Danish (@Imdanish56) November 14, 2016
he has privileged banking. His cash would have come home 🙂 @rowdursrini @virendersehwag
— Priyashmita (@priyashmita) November 14, 2016
Bring in the soldiers to justify every idiocy of the government.
— Shalu Dhyani (@ShaluDhyani) November 15, 2016