दिल्‍ली सरकार का आधिकारिक वेब पोर्टल http://www.delhi.gov.in कुछ समय के लिए बंद हो गया तो ट्विटर यूजर्स भड़क गए। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना दिया और कुछ ही देर में ट्विटर पर #KejriShutsGovtWebsites ट्रेंड करने लगा। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अजय माकन ने दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि ‘दिल्‍ली सरकार की वेबसाइट बंद क्‍यों की गई, कल (17 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मैं इसका खुलासा करूंगा। कांग्रेस की ही शर्मिष्‍ठा मुखर्जी ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया कि AAP सरकार ने पारदर्शिता का जो ‘वायदा’ किया था, उससे यू-टर्न ले लिया है। कांग्रेस और AAP के बीच की यह राजनैतिक लड़ाई और तेज होने की उम्‍मीद है क्‍योंकि एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं। कुछ ही दिन पहले माकन ने बीजेपी और AAP पर लोगों को ‘झूठे वायदे’ बेचने का आरोप लगाया था। माकन के अनुसार, अब लोग दोनों पार्टियों से तंग आ चुके हैं और कांग्रेस की सत्‍ता में वापसी चाहते हैं।

माकन ने अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ”लोगों ने बीजेपी और AAP को उनके वादे और सपने देखकर मोदी को केंद्र और केजरीवाल को दिल्‍ली पर शासन करने के लिए वोट दिया था। मगर अब, वे सभी सपने टूट चुके हैं। अब लोग कांग्रेस की सत्‍ता में वापसी चाहते हैं क्‍योंकि यही एक पार्टी स्‍थायी और योग्‍य सरकार दे सकती है।”

बीजेपी नेता व केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”क्‍या दिल्‍ली सरकार की वेबसाइट इसलिए बंद की गई है ताकि AAP सरकार के दो साल के कार्यकाल की पब्लिक स्‍क्रूटनी न हो सके? उम्‍मीद है कि वह (केजरीवाल) जल्‍दी जवाब देंगे।”

कई यूजर्स ने भी इसी हैशटैग के साथ दिल्‍ली की AAP सरकार को लताड़ लगाई है। प्रदीप ने लिखा, ”सत्‍ता में आते ही ऑनलाइन आरटीआई बंद कर दिया, अब #KejriShutsGovtWebsites, क्‍या हो गया है आपको केजरीवाल सर?” ट्विटर पर कई यूजर्स ने वेबसाइट न खुलने का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया है।

देखें ट्विटर पर कैसे घिरी AAP सरकार:

https://twitter.com/simran100kaur1/status/832128756349284352